बूथ लेविल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता सूची के आधार पर टीकाकरण की जानकारी संकलित करें - कलेक्टर


कलेक्टर ने बूथ लेविल अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश
--------------------------------------------------------
दतिया। टीकाकरण महा अभियान के तहत् जिले में लोगों को लगाए जा टीकों की कलेक्टर संजय कुमार ने सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण के कार्य में बीएलओ की अहम् भूमिका है। अतः यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे।कलेक्टर गुरूवार को जीएनएम नर्सिग ट्रेनिंग काॅलेज के सभागार में बूथ लेबल अधिकारियों के टीकाकरण कार्य की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर एके चाॅदिल, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी  अशोक सिंह चौहान सहित बीएलओ उपस्थित थे।कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण कार्य में बूथ लेविल अधिकारियों की अहम् भूमिका रही है। कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची के आधार पर प्रथम एवं द्धितीय डोज लगवा चुके व्यक्तियों के नाम के आगे क्रमशः एक एवं दो लिखे। ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा वैक्सीन का कोई भी डोज नहीं लिया है उनके नाम के आगे क्रास लगाये तथा जो व्यक्ति वहां रहते नहीं है लोगों से चर्चा कर उन्हें अनुपस्थित दर्शाते हुए अलग-अलग सूचियां बनाई जाए। तथा मोबाईल नम्बर भी लिए जाए जिससे टीकाकरण की सूचना दी जा सके।कलेक्टर ने कहा कि जन सामान्य अब टीकाकरण के महत्व को समझने लगे है। लोगों में टीका लगवाने के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि आम दिनाें की अपेक्षा टीकाकरण अभियान के दौरान लोग टीका लगवाने हेतु काफी आगे आ रहे है। टीकाकरण अभियान के पहले दिन लक्ष्य से अधिक टीके लगाये गए जबकि दूसरे दिन उपलब्ध 14 हजार 600 वैक्सीन लोगों को लगाई गई। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में टीका अहम् भूमिका निभाएंगा। टीके लगे लोगों में कोरोना का असर नहीं होगा असर हुआ भी तो जानलेवा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिले में सितम्बर माह के अंततक सभी को फस्र्ट डोज लगाया जायेगा।