कुएं में गिरी बकरी को बचाने में  दो व्यक्तियों ने गंवायी अपनी जान


अजय कुमार पाण्डेय/ अनिल कुमार विश्वकर्मा              

औरंगाबाद: ( बिहार )  रफीगंज प्रखंड अंतर्गत गोरडीहा ( पंचायत ) गाँव के वार्ड नंबर - 04 में गांव स्थित उतर हनुमान मंदिर के समीप कुएं में गिरी हुयी बकरी को बचाने के फिराक में दो व्यक्तियों ने अपनी जान गंवा दी। घटना गुरुवार दोपहर की है। *घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जिला परिषद दिनानाथ विश्वकर्मा ने घटनास्थल पहुँचकर इस घटित घटना की जानकारी रफीगंज  थाना तथा अंचलाधिकारी को दी। इसके बाद परिजनों द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से ईलाज हेतु, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज लाया गया। जहां गोरडीहा गांव निवासी, उम्र तकरीबन 26 वर्ष, जितेंद्र यादव तथा तकरीबन 28 वर्षीय मधिर दास की मौत हो गयी! *ध्यातव्य हो कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ0 अरविंद कुमार ने प्राथमिक उपचार के क्रम में ही मृत घोषित कर दिया! *इसके बाद प्रशाशन ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु, सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया! इस हृदय विदारक घटना की वजह से गांव में सन्नाटा पसर गया है! *ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की दोपहर गोरडीहा गांव से उतर हनुमान मंदिर के पास एक प्राचीन कुएं में बकरी गिर गया था। उसी को निकालने के लिए पहले 26 वर्षीय जितेंद्र यादव ने कुएं में छलांग लगाया! *लेकिन जब वह कुछ देर तक बाहर नहीं निकला! *तब 28 वर्षीय मधिर दास भी कुएं में कुद गया!। कुछ देर बाद जब वह भी कुएं से बाहर नहीं निकला! *तब जितेंद्र यादव के पिता ननकू यादव को रस्सी के सहारे कुआ में भेजा जा रहा था! तब आधे दूर से ही घुटन महसूस होने लगा! तब तुरंत ही मौजूद लोगो द्वारा ऊपर की ओर खींचकर बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई!  तब अन्य लोग भी कुएं के पास जमा हुए, तो पता चला कि बकरी के साथ - साथ दोनों युवकों की भी मौत हो चुकी है! तब।इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी  गई! इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतू, सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया!। घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि जांचोंपरांत सरकारी प्रावधान अनुसार आपदा प्रबंधन के तहत मृतक के परिजनों को चार - चार लाख रुपए दिए जा सकते हैं! इस मौके पर मुखिया बिनोद प्रसाद, पूर्व मुखिया सैयद शहजादा शाही, समाजसेवी माहिद खान, फहद शाही, प्रांशु कुमार के साथ अन्य ग्रामीण जनता भी मौजूद थे!