मलेरिया माह के दौरान महिलाओं ने लिया संकल्प

Mukesh Prajapati Shivpuri:- जिले को मलेरिया एवं  डेंगू मुक्त बनाने हेतु  जिला स्वास्थ्य  एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए एल शर्मा एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ लालजू  शाक्य एवं फैमिली हेल्थ इंडिया के सहयोग से  शिवपुरी जिले को मलेरिया डेंगू मुक्त बनाने हेतु  जिले के विकासखंड पिछोर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धौर्रा मैं मलेरिया एवं डेंगू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते हुए संकल्प लिया कि हम अपने घरों में कहीं भी पानी जमा नहीं होने देंगे अगर बरसात का पानी किसी कारणवश जमा होता है तो हम तुरंत ही उसे साफ करेंगे एवं गड्ढे को बंद कर देंगे तथा घर में किसी प्रकार के ऐसे टूटे फूटे बर्तन टायर गमले आदि को नहीं छोड़ेंगे जिसमें पानी जमा हो सके और उसमें लार्वा पनप सकें तथा सदेव मच्छरदानी  ,मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती  एवं फुल आस्तीन के कपड़ों का उपयोग करेंगे तथा बुखार आने पर तुरंत खून की जांच कराएंगे और मलेरिया होने पर  पूरा उपचार लेंगे और मलेरिया एवं डेंगू से बचेंगे और  कोरोना  महामारी से बचाव हेतु हम सदैव घर से निकलते समय मास्क एवं  सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे तथा बार-बार सावन इत्यादि से हाथ साफ करते रहेंगेफैमिली हेल्थ इंडिया एम्बेड प्रोजेक्ट जिला समन्वयक  दीपक जोहरी द्वारा लोगों को बताया गया कि  मलेरिया डेंगू से बचे साथ ही  कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं   ब समय समय पर सेनिटाइजर का उपयोग करे और बाहर जाते समय सदैव मास्क का उपयोग करे ।एंबेड टीम  द्वारा धौर्रा गांव की समस्त गर्भवती ,धात्री एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायका आशा कार्यकर्ता  आदि को सैनिटाइजर वितरण किए व महिलाओं ने अपने गांव को मलेरिया मुक्त बनाने की सपथ ली । उक्त कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता सहायिका ग्राम पंचायत सचिव एवं एंबेड टीम के  सदस्य . महेश कुमार  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।