प्रथम दिवस की अपार सफलता के बाद जिला प्रशासन ने होली हार्ट पब्लिक स्कूल पुनः वैक्सीनेशन केंद्र बनाया

रजनी लिटोरिया दतिया:- प्रथम दिवस की अपार सफलता के बाद जिला प्रशासन ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में होली हार्ट पब्लिक स्कूल को आज पुनः वैक्सीनेशन केंद्र  बनाया। शनिवार को भी सुबह से ही लोगों के आने का क्रम जो शुरू हुआ अनवरत जारी रहा जिला प्रशासन के द्वारा जो लक्ष्य दिया गया वह दोपहर 1:00 बजे ही पूर्ण हो गया 50 दोज जिला प्रशासन के द्वारा स्कूल संचालक की मांग पर और प्रदाय किए गए आज के कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण विद्वान  मुकेश रावत जी रहे कार्यक्रम में श्री धनंजय मिश्रा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरोग्य भारती से  आलोक गोस्वामी बीआरसी राजेश शुक्ला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से जिला अध्यक्ष  राशिद खान  संतोष उपाध्याय  केशव श्रीवास्तव ओमकार सोनी  अशोक यादव  राजेश कुशवाहा नीरज लिटोरिया  सुनील त्यागी  बृजेंद्र राजपूत उपस्थित रहे केंद्र पर सफलता के चरण मैं सहभागिता जिन्होंने की उनमें महिला बाल विकास पर्यवेक्षक नीलम मिश्रा श्रीमती विमला योगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजिया बानो का योगदान रहा। शनिवार होली हार्ट पब्लिक स्कूल के केंद्र पर एडीएम साहब और एसडीएम साहब ने निरीक्षण किया उन्होंने भी केंद्र की सराहना की वैक्सीनेशन केंद्र की आज की सबसे खास बात यह रही मुस्लिम वर्ग को प्रेरित करने के लिए जिन्होंने निर्वाचन के समय भी अपनी महती भूमिका निभाई थी कुमारी साइना कुरेशी और रफीक रायन जी ने वैक्सीनेशन लगवाने हेतु मुस्लिम वर्ग को प्रेरणास्पद संदेश भी प्रसारित किया विद्यालय संचालक  अनुभव राय जी ने केंद्र पर सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन को धन्यवाद दिया आभार व्यक्त किया।