BIG NEWS गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस लाइन में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान

रजनी लिटोरिया दतिया -गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया प्रवास के दौरान पुलिस लाइन में पुलिस  सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ दतिया कलेक्टर संजय कुमार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित रहे। कोराना काल में तेजी से फैल रहे संक्रमण की रोकथाम हेतु संपूर्ण प्रदेश में लोक डाउन किया गया था लॉकडाउन के दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी एवं नगर निरीक्षक थाना प्रभारीओ कै द्वारा जी तोड़ 24 घंटे निर्भय अपने कर्तव्य का पालन किया  संक्रमण ना फहले संक्रमण की चैन को तोड़ने में लगे रहे इसी दौरान मंच से ग्रह मंत्री ने सभी का सम्मान किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
वही दतिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य को गृहमंत्री ने नामांकित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।‍ कर्फ्यू ड्यूटी के दौरान जब लोग डर से अपने घरों में थे निडरता से सड़कों पर कर्मठता के साथ अपनी ड्यूटी शहर को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका अदा की।
दतिया पुलिस ने जनता कर्फ्यू काल में गरीबों के लिए अन्य दान अभियान चलाकर मानवता की मिसाल पेश की है ! पुलिस सम्मानीय अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य , एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल , एसडीओपी बड़ौनी उपेंद्र दीक्षित , एसडीओपी भांडेर मोहित यादव , रक्षित निरीक्षक रवि कांत शर्मा , कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा , सिविल लाइन टीआई राकेश साहू , भांडेर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर , इंदरगढ़ टीआई परमानंद तिवारी , चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा , आतरेठा थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर , सूबेदार होतम सिंह बघेल , सूबेदार नईम खान एसआई प्रियंका , एसआई रचना माहौर प्रशस्ति पत्र देकर सभी का सम्मान किया।इसके उपरांत गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा नई कलेक्ट्रेट में जाकर वृक्षारोपण किया कलेक्ट्रेट में उपस्थित सभी अधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहे।