----------------------------------------------------------
गृह मंत्री ने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों का किा सम्मान
---------------------------------------------------------
रजनी लिटोरिया दतिया। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डेढ़ वर्ष के दौरान प्रदेश में पुलिस के प्रति लोगों की राय में बदलाव आया है। कोरोना के पहले लाॅक डाउन एवं द्धितीय लहर के तहत् जनता कोरोना कफ्र्यू के दौरान पुलिस के जवान एवं अधिकारियों ने अपनी एवं अपने परिवार की जान की परवाह किया बिना सड़को एवं बाजारों में पूरी मुस्तैदी के साथ कोविड गाईड लाईन का पालन कराने में अह्म भूमिका निभाई है।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा शनिवार को पुलिस लाईन दतिया में पुलिस कर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में पुलिस जवानों एवं अधिकारियों के प्रति जनता की सोच में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि जनता को अनावश्यक बाहर निकलने पर रोकने एवं कोविड गाईड लाईन का पालन कराने के दौरान पुलिस जवानों को भला बुरा सुनने मिला लेकिन जनता यह भलीभांति समझ चुकी है की पुलिस जवान अपनी एवं अपने परिवार के जीवन की परवाह किए बिना गर्मी के महिनों में 40 से 45 डिग्री तापक्रम में आम जनता के जीवन की सुरक्षा कर कोरोना की चैन तोड़ने का काम किया। जबकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी चिकित्सालय में मरीजों के बीच रहकर अपनी जान की परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से सेवायें दी जो सराहनीय है।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने कहा कि पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों को सम्मान कर वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। इनका यह सम्मान आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगा।
कलेक्टर श्री कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोन जैसी महामारी का इतिहास में कही उल्लेख नहीं है। इस महमारी के संक्रमण को रोकने में और जनता कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने में पुलिस के अधिकारियों और जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के संकट से निपटने में राज्य सरकार ने प्रदेश में जो व्यवस्थायें की है उन्हें मध्यप्रदेश के माॅडल के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि गृहमंत्री के सतत् प्रयासों एवं निरंतर समीक्षा का परिणाम रहा कि जिले में मरीजों का आक्सीजन, विस्तर, रेमडेसीवर इंजेक्शन और दवाओं की कोई कमी नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर ने कहा कि ग्वालियर एवं चंबल संभाग का दतिया का पुलिस अस्पताल पहला ऐसा चिकित्सालय है जहां आक्सीजन की व्यवस्था की गई है। कोरोना काल में पुलिस विभाग द्वारा अन्नदान वितरण का कार्य भी किया। गृह मंत्री की पे्रेरणा एवं मार्गदर्शन से ही पुलिस कर्मियों को पदोन्नती का लाभ मिला। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी डाॅ. राजू त्यागी द्वारा किया गया।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।