हनुमान गढ़ी गौ-शाला की तीन लाख में बनेगी बाउण्ड्री वाॅल गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा ने की घोषणा

हनुमान गढ़ी गौ-शाला की तीन लाख में बनेगी बाउण्ड्री वाॅल
गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा ने की घोषणा
----------------------------------------------------
दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि विधायक निधि से हनुमान गढ़ी दतिया गौ-शाला मंे तीन लाख की लागत से बाउण्ड्री वाॅल का निर्माण किया जायेगा।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने उक्ताश्य की घोषणा शनिवार को गौ-शाला प्रांगण में पौध रोपण कार्यक्रम के दौरान की। इस दौरान उन्होंने पीपल का पौधा रोपित किया। गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने कहा कि विधायक निधि से तीन लाख की लागत से गौ-शाला की बाउण्ड्री बाॅल का निर्माण हो जाने से गौवंश को सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने इस मौके पर गौ-शाला समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि हमें गै-शाला के विकास हेतु तीन लाख की राशि जुटानी होगी। जिससे गौ-वंश के लिए भूसा एवं हरे चारे की व्यवस्था के साथ चैकीदार का भी प्रबंध किया जा सकेगा उन्होंने कहा कि जनहित मंे गौ-शाला प्रबंधन समिति का भी पुनः गठन किया जायेगा।इस दौरान सर्वश्री गिन्नी राजा, दीपक बेलपत्री, विपिन गोस्वामी, प्रशांत ढेंगुला, योगेश सक्सैना, श्रीमती कुमकुम भटट्, श्रीमती माला लख्खा टिलवानी, श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, अतुल भूरे चौधरी, विनय यादव, सनत पुजारी, शत्रुघन यादव, आकाश भागर्व, आदि उपस्थित थे।