गृह मंत्री ने अंकुर कार्यक्रम के तहत् पौध रोपण कार्यक्रम में लिया भाग

गृह मंत्री ने अंकुर कार्यक्रम के तहत् पौध रोपण कार्यक्रम में लिया भाग
------------------------------------------------------
दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अंकुर कार्यक्रम के तहत् न्यू कलेक्ट्रेट प्रांगण में आम का पौधा रोपित कर पौध रोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, कलेक्टर संजय कुमार, अपर कलेक्टर  एके चाॅदिल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, वनपरिक्षेत्र अधिकारी शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, सहित विभिन्न विभागों एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजातियों के लगभग 500 पौधे रोपित किए    उल्लेखनीय है कि गूगल प्ले स्टोर से स्वदूत एप डाउनलोड कर पंजीयन कर लगाये गए पौधे का पौधे एप के माध्यम से अपलोड किया जाता है। 30 दिन पश्चात् पौधे की नई तस्वीर पुनः भेजी जायेगी।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डाॅ. आशाराम अहिरवार, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, युवा भाजपा नेता परशुराम शर्मा, श्रीमती रंजना भटनागर सहितअन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।