कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए वैक्सीनेशन अति आवश्यक- कलेक्टर संजय कुमार 

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए वैक्सीनेशन अति आवश्यक- कलेक्टर संजय कुमार 
-------------------------------------------------------
तीसरी लहर को लेकर जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी जानकारी


रजनी लिटोरिया दतिया:- कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन अभी से सजग हो गया है। इसको लेकर जिला चिकित्सालय में तैयारियां चल रही है। जिसकी जानकारी दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दी उन्होंने बताया दतिया जिला चिकित्सालय सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन बेड का विस्तार किया जा रहा है जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन भी शीघ्र चालू होगी, वही 1000 प्रति घंटा ऑक्सीजन जनरेट करने वाला  प्लांट अउ भी लगभग तैयार है, एक और 600 ऑक्सीजन प्लांट भी शीघ्र तैयार हो जाएगा। वही सेवड़ा विधानसभा में भी 200 लीटर प्रति घंटे क्षमता ऑक्सीजन प्लांट भी प्रक्रिया में है।
वही जो नियुक्तियां है उनकी की भर्ती की प्रक्रिया भी चल रही है। जो दूसरी लहर में कमियां हुई है वह अब न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान सी एम एच ओ डॉक्टर आर.वी.कुरेले  एवं डॉ हेमंत गौतम ने पत्रकारों से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करने के लिए मीडिया के सहयोग के लिए पत्रकारों का सम्मान किया। कार्यक्रम के इस मौके पर डॉ डीके सोनी, डॉक्टर मंडेलिया, पीआरओ अनूप सिंह भारती, बीएल मित्तल,महामारी नियंत्रण अधिकारी मनोज गुप्ता अजय गुप्ता आशीष खरे प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।