गया एयरपोर्ट पर लक्ष्यदीप के प्रशासक/उप राज्यपाल व पूर्व आईबी चीफ स्वर्गीय दिनेश्वर शर्मा का पार्थिव शरीर पहुंचा

*गया एयरपोर्ट पर लक्ष्यदीप के प्रशासक/उप राज्यपाल व पूर्व आईबी चीफ स्वर्गीय दिनेश्वर शर्मा का पार्थिव शरीर पहुंचा.*
*महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार और माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री सहित अधिकारियों ने पुष्प चक्र की अर्पित*
*शस्त्र झुका कर सलामी दी गई.*
*गया एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खनेता पाली के लिए हुआ रवाना*

गया, 09दिसंबर 2020, 

रिपोर्टः
डीके पंडित
बिहार के अंतरराष्ट्रीय  गया हवाई अड्डे पर आज लक्ष्यदीप के प्रशासक/ उप राज्यपाल एवं आईबी के पूर्व चीफ स्वर्गीय दिनेश्वर शर्मा का पार्थिव शरीर वायु सेना के स्पेशल हेलीकॉप्टर से पहुंचा। उनका पार्थिव शरीर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में लपेटा हुआ था। एयरपोर्ट उतरने के बाद उन्हें अंतिम सलामी/ विदाई देने के लिए गया एयरपोर्ट परिसर पर पार्थिव शरीर रखा गया। अर्धसैनिक बलों के जवानों ने अपना शस्त्र झुका कर और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें सलामी दी। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल, आईबी के निदेशक श्री अरविंद कुमार की ओर से पुष्प चक्र, गया के प्रभारी जिला पदाधिकारी श्री सुमन कुमार तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा द्वारा अर्पित की गयी। साथ ही सीआरपीएफ के डीजी की ओर से पुष्प चक्र 159 सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट डा निशित कुमार द्वारा, बिहार के डीजीपी ए०के० सिंघल का पुष्प चक्र मगध प्रमंडल के आईजी श्री राकेश राठी द्वारा अर्पित की गई। इसी प्रकार केरल डीजी, बिहार के आईबी प्रमुख, एआईआर के चेयरमैन की ओर से भी श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। साथ ही गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर श्री दिलीप कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री अमित राजन, वरीय उप समाहर्ता श्री अमित पटेल, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित अन्य पदाधिकारी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित की। बिहार के पूर्व डीजीपी श्री अभयानंद ने भी गया एयरपोर्ट पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनके पार्थिव शरीर के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू शर्मा, उनके पुत्र- पुत्री एवं उनके नजदीकी रिश्तेदार भी मौजूद थे। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद सुसज्जित वाहन और कड़ी सुरक्षा के बीच उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बेला थाना क्षेत्र के खनेटा पाली के लिए रवाना किया गया। उनके पैतृक गांव खनेता पाली में माननीय केंद्रीय पशुपालन मंत्री  श्री गिरिराज सिंह, गया के माननीय सांसद श्री विजय कुमार सहित राजनीतिक व सामाजिक संगठन के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे। उनके पैतृक गांव में आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया। अंतिम दर्शन के उपरांत पुनः सुसज्जित वाहन पर पार्थिव शरीर को गया के श्मशान घाट लाया जाएगा, जहाँ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।