मोटरसाइकिल पर ट्रैक्टर चढ़ाने को लेकर हुई मारपीट


दिनेश कुमार पंडित

बोधगया- गया जिले के बोधगया प्रखंड स्थित फतेहपुर थाना अंतर्गत गोनिया गांव के निवासी संजय कुमार पिता रामपूजन प्रजापत ने आवेदन देकर वरीय पुलिस अधीक्षक गया एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन से मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई करने की मांग किया है l इस संबंध में संजय कुमार पिता राम पूजन प्रजापत ने वरीय पुलिस अधीक्षक गया एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन को लिखित आवेदन देते हुए आवेदन में शिकायत किया है कि मेरे भाई अजय कुमार जो शिक्षा विभाग में पदस्थापित हैं l उन्होंने आगे कहा कि मेरे भाई घर से कार्यालय जा रहे थे इसी दौरान गांव के वीरेंद्र कुमार एवं गंगाधर ने मेरे भाई के मोटरसाइकिल पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयत्न किया l जब इसका मेरा भाई विरोध किया तो मेरे भाई के साथ मारपीट किया गया l जिसके कारण मेरे भाई की हालत काफी नाजुक हो गया और बेहोश होकर सड़क पर गिर गया l उन्होंने जारी शिकायत आवेदन में कहा है कि मेरे भाई को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने हेतु ले गया जहां डॉक्टरों ने इलाज करने की जगह पहले पुलिस केस करने की बात कहीं l उन्होंने आगे कहा कि जब थाने गया तो पुलिस ने सर्वप्रथम अस्पताल इलाज हेतु लाया, जहां डॉक्टरों ने बिना इलाज किए बिना विशेष चिकित्सा कराने हेतु मगध मेडिकल कॉलेज बिना पुर्जा काटे गया भेजा l अब सवाल उठता है कि जिस प्रकार से डॉक्टर ने मरीज के साथ जो व्यवहार दिखाया जो कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता l डॉक्टर ने जख्मी मरीज को जीवन व मौत से जूझने को विवश किया है जो कई सवाल को खड़ा करता है l आखिर अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालात कब सुधरेगी l डॉक्टर सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ करने की जगह कोताही क्यों बरतना चाहते हैं l ऐसे कई सवाल हैं जो बोधगया वासियों के जेहन में कौध रही है l वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन को शिकायत आवेदन देने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय थाना अध्यक्ष द्वारा मारपीट करने वाले व्यक्तियों पर करवाई नहीं किया जाना भी सुशासन की सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए काफी है l आखिर कब तक होते रहेगी कमजोर वर्गों की शोषण l और कौन करेगा, सुरक्षा ऐसे कई सवाल हैं जो गोनिया गांव के लोगों के जेहन में कोध रही है l संजय कुमार ने जारी शिकायत आवेदन पत्र में कहा है कि मेरे भाई को मारपीट किया गया घड़ी, सोने की चैन, के अलावे रूपए भी छीन लिया गया है l अब सवाल है कि क्या मारपीट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस प्रशासन प्राथमिकी दर्ज कर पाएगी l और लोगों के विरुद्ध सुसंगत करवाई हो पाएगा l ऐसे कई सवाल हैं जो ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है l