संक्रमण रोकने में सहयोग करने वाले दुकानदारों को किया जाएगा सम्मानित

शिवपुरी अभी जिले में कोरोना के केस कम हो गए हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही घातक हो सकती है। कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होने से बाजार खुलने लगे हैं और बाजार में लोगों की भीड़भाड़ देखी जा सकती है। ऐसे में दुकानदारों को भी जागरूकता का परिचय देते हुए कोविड संक्रमण रोकने में अपनी भूमिका निभानी होगी। संक्रमण रोकने में सहयोग करने वाले दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
 कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि 1 जुलाई से जिले में रोको टोको अभियान चलाया जाएगा ताकि लोगों को कोरोना महामारी के प्रति सचेत किया जा सके और सभी जागरूक रहें लापरवाही न बरतें। जो दुकानदार कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं करेंगे, उन पर कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा है कि सभी दुकानदारों की भी यह भूमिका होना चाहिए कि आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए कहें। दुकान पर मास्क व सैनिटाइजर रखें और सोशल डिस्टेंस का पालन करायें।