लगभग साढ़े नौ करोड़ कीमत की शासकीय भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई

शिवपुरी/ जिले में भू-माफियाओं के द्वारा किए गए अतिक्रमण को सख्ती के साथ मुक्त कराने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में समस्त एसडीएम को सख्त निर्देश दिए हैं कि भू माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करें। जहां कहीं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण है उसे हटाएं।
इसी क्रम में मंगलवार को शिवपुरी शहर में अब तक की बड़ी कार्यवाही की गई। इस दौरान भू-माफियाओं के अतिक्रमणों को जमींदोज करते हुए लगभग 9 करोड़ 50 लाख रुपए बाजार मूल्य की शासकीय जमीन को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया है। 
शिवपुरी एसडीएम श्री अरविंद बाजपेई ने बताया कि मुक्त कराई गई भूमि में खेड़ापति मंदिर के पास स्थित सर्वे क्रमांक 921 रकबा 0.272 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कालोनी का निर्माण डाॅयरेक्टर राजेन्द्र शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा के द्वारा किया जा रहा है। जिसे रास्ता खोदकर भूमि को मुक्त कराया गया। जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ है। इसी प्रकार सर्वे क्रमांक 935 रकवा 0.115 हेक्टेयर खेड़ापति मंदिर नाला को मुक्त कराया गया। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रूपए है। इसी प्रकार ग्राम छावनी के सर्वे क्रमांक 2, 3, 4 रकबा लगभग 3 बीघा का अवैध कालोनी निर्माण किया जा रहा था। जिसके रास्ते एवं बिजली पोल को हटाकर अवैध निर्माण रोका गया। जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये आंकी गयी है।