जनता वैक्सीन कि किल्लत से त्रस्त है, मोदी सरकार विज्ञापन देने में मस्त है : कांग्रेस ।रिपोर्टः डीके पंडित गयाबिहार

जनता वैक्सीन कि किल्लत से त्रस्त है, मोदी सरकार विज्ञापन देने में मस्त है : कांग्रेस ।रिपोर्टः
डीके पंडित
गयाबिहार
          अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू,प्रो अरुण कुमार प्रसाद, अशोक सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, दामोदर गोस्वामी, सकलदेव चंद्रवंशी, ब्रजेश राय, अरुण कुमार पासवान, सुरेन्द्र मांझी, विनय कुमार सिन्हा आदि ने कहा कि वैक्सीन कि किल्लत से आमजन त्रस्त है, तो दूसरी ओर मोदी सरकार विज्ञापन देने में मस्त है।
       नेताओ ने कहा की वैक्सीनेशन महामारी संकट से निपटने के लिए जरूरी है, ना की विज्ञापन, प्रचार करने के लिए। अभी जिला, प्रखंड, पंचायत सहित कई कैंपो , मोबाइल वैक्सीन वाहन सभी जगह वैक्सीन कि किल्लत है, खास कर कोविदशील्ड अभी कहीं उपलब्ध नहीं होने से लोग नित्य दिन टीकाकरण केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं।
            कोवीड सिल्ड के दूसरे डोज की अवधि भी 42 दिनों से 84 दिन बिना कोई स्वास्थ्य बोर्ड के निर्णय के बिना बढ़ाने के पीछे वैसोनेशन की किल्लत ही मुख्य कारण है।
       नेताओ ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के लिए प्रस्तावित बजट 35 हजार करोड़ रुपए का अभी तक 17% ही खर्च हुआ है।
       नेताओ ने गया जिला में covid शील्ड वैक्सीन की किल्लत अविलंब समाप्त करने, सभी जिला, प्रखंड, पंचायत, स्वस्थ केंद्रों, गांव, मुहल्ले, में नित्य दिन नियमित टीकाकरण अभियान जारी रखने की मांग सरकार से की है।