समग्र शिक्षा अभियान के तहत समायोजन का कार्य शत् - प्रतिशत नहीं पाया गया: अजय पांडेय औरंगाबाद (बिहार)जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा निर्देश दिया गया कि शीघ्र समायोजन का कार्य पूर्ण किया जाए! ब

समग्र शिक्षा अभियान के तहत समायोजन का कार्य शत् - प्रतिशत नहीं पाया गया:

अजय पांडेय

औरंगाबाद (बिहार)जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा निर्देश दिया गया कि शीघ्र समायोजन का कार्य पूर्ण किया जाए! बैठक में कहा गया कि ई - लाट्स ( ई - लाइब्रेरी - ऑफ - टीचर्स एंड स्टूडेंट्स ) पोर्टल/ एप का शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु कक्षा 1 से 12 के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किए जाने हेतु जिले के सभी 11 प्रखंडों में मास्टर प्रशिक्षकों का जिला - स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कराया जा चुका है! उक्त ऐप का उपयोग सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रखंड शिक्षा - पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया! पूर्व में निर्गत भवन निर्माण कार्य करने तथा गबन के आरोप में किए गए सर्टिफिकेट केस की भी समीक्षा की गई, तथा जिला - पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा निर्देश दिया गया कि फार्म 08 तथा 09 काम मिलान कर अग्रेतर कार्रवायी से अवगत कराया जाए! जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, ( प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान ) औरंगाबाद को वित्तीय वर्ष - 2019 -2020 तथा जिला - कार्यक्रम - पदाधिकारी ( मध्यान्ह - भोजन - योजना ) औरंगाबाद को वित्तीय वर्ष 2014 - 2015 के असैनिक कार्य अंतर्गत सभी लंबित योजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया! बैठक में कहा गया कि निर्माण कार्य बाधित रखने वाले सभी दोषी प्रधानाध्यापक/ प्र0प्र0अ0 पर किए गए प्राथमिकी / अनुशासनिक / कार्रवायी/ सर्टिफिकेट केस की स्थिति पर अद्यतन कार्रवायी करते हुए 09 जुलाई 2021 तक प्रतिवेदित करने का आदेश दिया गया! मध्यान - भोजन - योजना अंतर्गत खाद्यान्न का वितरण शीघ्र करने का निर्देश जिला - कार्यक्रम - पदाधिकारी, मध्यान्ह - भोजन - योजना, औरंगाबाद को दिया गया! *इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए गए! जिसकी जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, कृष्णा कुमार ने मंगलवार दिनांक - 29 जून 2021 को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भी दी!