प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवी ने चलाया रोको टोकोअभियान,विना माक्स घूम रहे लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई

-----------------------------------------------------
दतिया। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लोगो मे कोरोना के प्रति लापरवाही न बड़े जिस लेकर किला चौक सहित जगह जगह पर कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में मास्क जन जागरूकता के तहत रोको टोको अभियान चलाया गया। अभियान के जरिये लोगो को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की सलाह दी गई तथा बिना मास्क के लोगो के विरूद्ध चलानी कार्यवाही की गई। किला चौक पर रोको टोको अभियान चलाया एवं बगैर मास्क के निकल रहे लोगो को समझाइश देते हुए उनके चालान भी काटे गए। कहा कि कोरोना अभी गया नहीं लापरवाही ना करें घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकलें। दो गज दूरी बहुत है जरूरी, बिना काम के बाहर मत घूमने पर यह सन्देश अधिकारी देते नजर आए। प्रशासनिक अधिकारियों को देख विना माक्स लोगों में मचा हड़कंप। इस दौरान नायब तहसीलदार राधा वल्लभ धाकड़, ट्रैफिक एएसआई घनश्याम सिंह,एएसआई गोविंद, ट्रेफिक सूर्य वीर चौहान, ट्रेफिक रामजीशरण, समाजसेवी क्रिश भम्वानी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।