मैं जनता का विधायक हूं, सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास में कमी छोडूंगा - घनश्याम सिंह


----------------------------------------------------
 सेंवढ़ा जनपद की 14 ग्राम पंचायतों को सेवढ़ा विधायक ने वितरित किए फायर फाइटिंग वाटर टैंकर 
-----------------------------------------------------------
दतिया। सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों खजूरी,मरसेनी खुर्द, हेतमपुरा, दिगुवां, सुनारी, भरसूला, बड़ोखरी, कंजौली, रामपुरा खुर्द, रुहेरा, दोहर, मुरगुवां, ग्यारा, मेवली आदि ग्राम पंचायतोंको बुधवार को सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने सेंवढ़ा जनपद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पेयजल सुविधा एवं आगजनी से बचाब के लिए फायर फाइटिंग वाटर टैंकर प्रदाय कर जनपद कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर टैंकरों को ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया। इससे पहले सेंवढ़ा क्षेत्र की 26 ग्राम पंचायतों को विधायक श्रीसिंह फायर फाइटिंग वाटर टैंकर प्रदाय करा चुके है। 
कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक घनश्याम सिंह ने कहा कि मैं जनता का विधायक हूं, बिना भेदभाव के मैं सभी के काम करता हूं, पर और लोग ऐसा नहीं करता। कांग्रेस सरकार के समय सेंवढ़ा क्षेत्र के विकास को काफी गति मिली। क्षेत्र में विकास में कोई कमी छोडूंगा हर संभव प्रयास करूंगा।जनपद सीईओ ओएन गुप्ता ने फायर फाइटिंग वाटर टैंकर की उपयोगिता व रख रखाव की जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच व सचिवों को दी। सेंवढ़ा ब्लॉक अध्यक्ष जनवेद सिंह कुशवाह,अपरवल साहनी, बाबू सिंह कुशवाह सीकरी आदि ने संबोधित कर सेंवढ़ा क्षेत्र के विकास के लिए विधायक घनश्याम सिंह के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में राजेंद्र नोनेरिया, धीरज गन्धी, ऊधमसिंह नागिल, केपी यादव, सीताराम कुशवाह, रवि राजपूत, राजू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत पंचायत इंस्पेक्टर आनन्द चौधरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष गुप्ता ने किया।