किसान आंदोलन एवं काला बिल वापस को लेकर भारत बंद का दिखा औरंगाबाद मिलाजुला असर

किसान आंदोलन एवं काला बिल वापस को लेकर भारत बंद का दिखा औरंगाबाद मिलाजुला असर l
विश्वनाथ आनंद
बिहार जिला 
 औरंगाबाद-में
 किसान आंदोलन एवं काला बिल वापस को लेकर भारत बंद का असर मिलाजुला औरंगाबाद में देखने को मिला l ऐसे तो किसानों के समर्थन में विपक्षी पार्टियां ने अपने-अपने बैनर लेकर किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए सड़कों पर बिहार सरकार  एवं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे l कांग्रेस  राजद, भाकपा  सहित कई  विपक्षी पार्टियां के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर चलते वाहन को रोका l जिसके कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा l ऑटो दो पहिया वाहन से लेकर एंबुलेंस की गाड़ियां सड़कों पर फराटे चलते दिखे l वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने पुलिस  छावनी में तब्दील कर दिया है l ऐसे तो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद का असर औरंगाबाद में मिलाजुला देखने को मिला l वहीं दूसरी तरफ वाहन का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को आने जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है l वही फुटपाथ दुकानदार भी अपने दुकान को बंद रखें l खाने-पीने से लेकर कपड़ा दुकान एवं अन्य सामग्रियां की दुकानें  बंद रही l सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति भारत बंद को लेकर कम दिखा l ऐसे तो औरंगाबाद के रमेश चौक पर कई किसान संगठनों ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भारत बंद का समर्थन करते दिखे l बंद समर्थकों के बीच दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अनुमंडलीय पदाधिकारी समझाते दिखे l रमेश चौक के समीप बंद समर्थकों द्वारा सड़कों को चारों तरफ से बंद कर दिया गया l जिससे आने जाने वाले व्यक्तियो को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ा l इसी तरह मदनपुर, रफीगंज, दाउदनगर, बारुण, नवीनगर, सहित दर्जनों स्थानों के क्षेत्रों में भी भारत बंद कर मिलाजुला असर देखने को मिला l वही विपक्षी पार्टियों ने कहा कि किसानों के हकों को सरकार देने की जगह काला बिल पास करना चाहता है जिसे विपक्षी पार्टियां समर्थन में भारत बंद का समर्थन कर सड़कों पर उतरा है l सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है तो विपक्षी पार्टियां किसानों को हक की लड़ाई लड़ते रहेगा l