12,400 नीलाम पत्र वादों की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि बड़े डिफॉल्टर को चिन्हित करते हुए बॉडी वारंट जारी

12,400 नीलाम पत्र वादों की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि बड़े डिफॉल्टर को चिन्हित करते हुए बॉडी वारंट जारी
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
, जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में 12,400 नीलाम पत्र वादों की कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि बड़े डिफॉल्टर को चिन्हित करते हुए बॉडी वारंट जारी करें।
              बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा निदेश दिया गया कि वे नीलाम पत्र की कार्रवाई करने हेतु थानाध्यक्ष एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करना सुनिश्चित करें। 
              जिला पदाधिकारी ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे सरकार की प्राथमिकता के आलोक में नीलाम पत्र की कार्रवाई में तेजी लावें तथा संबंधित व्यक्तियों से वसूली करने हेतु सख्त रवैया अख्तियार करें। 
              जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि नीलाम पत्र वादों का निष्पादन तेजी से करावें। साथ ही थानाध्यक्ष, एलडीएम, बैंकों के प्रतिनिधियों एवं बैंकिंग उप समाहर्त्ता के साथ मिलकर नीलाम पत्र वाद में तेजी लावें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में नीलाम पत्र वाद के अधिक से अधिक निष्पादन कराना सुनिश्चित करें।