प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा केन्द्र पर चलाए जा रहे वैक्सीन टीकाकरण अभियान में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक हुए शामिल

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा केन्द्र पर चलाए जा रहे वैक्सीन टीकाकरण अभियान में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक हुए शामिल 
------------------------------------------------------
दतिया।प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में लिटिल फ्लावर स्कूल ठंडी सड़क  पर गुरुवार को वैक्सीनेशन केंद्र प्रारंभ हुआ। जिले के संवेदनशील कलेक्टर संजय कुमार  ने मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलन कर टीकाकरण प्रारंभ करवाया सरस्वती पूजन के समय पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एडीएम एके चाॅदिल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  धनंजय मिश्रा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय महासचिव संतोष उपाध्याय जिला अध्यक्ष राशिद खान सचिव और संस्थान के डायरेक्टर  मनिंदर सिंह प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से मोहित श्रीवास्तव  आलोक जौहरी, तन्मय मिश्रा, अशोक यादव, श्याम राजपूत  नवीन कुशवाहा, आशुतोष मिश्रा उपस्थित रहे। वैक्सीनेशन का प्रारंभ बडौनी संकुल से सेवानिवृत्त प्राचार्य मैथिली शरण मिश्रा को टीका लगाकर किया गया। कलेक्टर संजय कुमार ने अपने संदेश में कहा मिश्रा आप घबराएं नहीं आप के दाएं और बाएं कलेक्टर एसपी साहब दोनों ही खड़े हैं यह संदेश सुनकर टीका लगवाने वाले मैथिली शरण मिश्रा का आत्म बल मजबूत हुआ। वैक्सीनेशन केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने की वैक्सीनेशन अनवरत जारी है मुझे उम्मीद है इस शासन के द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है।वह दोपहर 1:00 बजे तक पूर्ण कर लिया जाएगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों के महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से प्राइवेट स्कूल उपाध्यक्ष संतोष उपाध्याय ने सभी को  बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।