घरेलू गैस की बढ़ती कीमत एवम् समाप्त होते सब्सिडी से आमजन ठगा हुआः कांग्रेस

*घरेलू गैस की बढ़ती कीमत एवम् समाप्त होते सब्सिडी से आमजन ठगा हुआः कांग्रेस 
रिपोर्टःडीके पंडित
पटना 
      आज फिर ए का, एक घरेलू गैस के दाम 25₹/सिलेंडर बढ़ाने  एवम् मिलने वाली सब्सिडी को भी कम करते, करते अब समाप्ति की ओर अग्रसर होने से देशवासी हैरत में हैं, तथा मोदी सरकार से अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
    अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, शशि किशोर शिशु, अशोक सिंह, युगल किशोर सिंह, बाबू लाल प्रसाद सिंह, विद्या शर्मा, राम प्रमोद सिंह,सकलदेव चंद्रवंशी, मदीना खातून, अनुमति देवी, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, विनोद उपाध्याय, अरुण कुमार पासवान, सुरेन्द्र मांझी, विनय कुमार सिन्हा, आदि ने कहा कि केवल 2021 के छह माह में घरेलू गैस के दाम में 332 ₹ / सिलिंडर की बढ़ोतरी हुई है, तथा गैस पर प्रति सिलिंडर मिलने वाली सब्सिडी को भी कम कर 79₹/ सिलिंडर करते हुए अब कुछ महीनों में समाप्त करने की ओर सरकार अग्रसर है।
      नेताओ ने कहा की आज सात वर्षों से सत्ता में बैठे लोग जब यू पी ए की डा मनमोहन सिंह जी की सरकार में घरेलू गैस के दाम 5 से 15 ₹/सिलिंडर भी बढ़ता था, तो यही लोग संसद से सड़क तक हंगामा खड़ा कर देते थे,जबकि उस समय मनमोहन सिंह जी की सरकार 1,42000 करोड़ रुपए सब्सिडी दे कर भी 425₹/सिलिंडर गैस जनता को दे रही थी, परंतु आज मोदी सरकार केवल 9200 करोड़ सब्सिडी दे कर 933₹/ सिलिंडर गैस दे रही है, वो भी सब्सिडी कि राशि उपभोक्ताओं के बैंक खातों में सरकार कई, कई महीने विलंब से भेजती है, वो भी केवल 76₹ ही ।
     नेताओ ने देशवासियों से अपील किया की कांग्रेस पार्टी द्वारा घरेलू गैस मूल्यवृद्धि को अविलंब वापस कराने, पूर्व के घोषित सब्सिडी राशि प्रति सिलिंडर 325₹ नियमित उपभोक्ताओं के बैंक खातों में भेजने की मांग को लेकर चलने वाली चरणबद्ध आंदोलन में शामिल हो कर भाजपा सरकार के वादाखिलाफी एवम् ठगी का करारा जवाब दे।