खुलासा,थाना कोतवाली ने किया की तीन चोरियों के खुलासा कोतवाली पुलिस ने दो आरोपीयों के कब्जे से गैस चूल्हा, लैपटॉप, सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए

खुलासा,थाना कोतवाली ने किया की तीन चोरियों के खुलासा 

कोतवाली पुलिस ने दो आरोपीयों के कब्जे से  गैस चूल्हा, लैपटॉप, सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए                                          

दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड  के निर्देशन में एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कमल मौर्य एवं एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मागदर्शन में नकबजनी चोरियों के खुलासे  हेतु थाना प्रभारी कोतवाली रवि शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था| गत दिवस शुक्रवार की शाम को मुखबिर सूचना पर राहुल को चवन्नी पुत्र भरोसी अहिरवार उम्र 20 साल निवासी सपा पहाड़ एवं आरोपी तोऻसक खान पुत्र महमूद खान उम्र 20 साल निवासी सपा पहाड़ दतिया तथा एक बाल अपचारी को पकड़ा इनके द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन चोरियां किया जाना स्वीकार किया| उक्त आरोपी गण द्वारा दिनांक 12.02.21की रात्रि में अब्दुल तौफीक की दुकान  से सिगरेट के पैकेट चुराना स्वीकार किया| दिनांक 20.05.21 को अब्दुल रज्जाक निवासी वीर विहार कॉलोनी देना रोड के घर से सोने-चांदी के जेवरात तथा गैस सिलेंडर चुराना स्वीकार किया तथा दिनांक 28.06.21 को ममता खरे पत्नी देवकीनंदन  निवासी, शासकीय क्वार्टर 51 अनामय आश्रम के पीछे से रात्रि में एक डेल कंपनी का लैपटॉप चांदी के गहने चुराना स्वीकार किया|, उक्त प्रकरणों में थाना कोतवाली में क्रमश अपराध क्रमांक 66/21 धारा 457 380 आईपीसी एवं अपराध क्रमांक 251/ 2021 धारा 457 380 आईपीसी एवं अपराध क्रमांक 314/21 धारा 457 380 आईपीसी के पंजीबद्ध थे|
यह मसरूका हुआ  जप्त
आरोपियों के कब्जे से सिगरेट के पैकेट बीड़ी के पैकेट राजश्री गुटखा के पैकेट गैस चूल्हा डेल कंपनी के लैपटॉप सहित सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए जिनकी कुल कीमत 110000 रूपय है।आरोपी गण के विरुद्ध पूर्व में थाना पर चोरी के तीन-तीन अपराध पंजीबद्ध हैं
इनकी रही भूमिका निरीक्षक रविंद्र शर्मा, कार्यवाहक उप निरीक्षक धर्म सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक  शिव कुमार कार्यवाहक प्र. आरक्षक सेब गोविंद, आरक्षक  गजेंद्र राजावत, आरक्षक दिलीप प्रधान की अहम भूमिका रही।