आबकारी अधिकारी ने किया किला चौक पार्क का भृमण, किया पौधरोपण

आबकारी अधिकारी ने किया किला चौक पार्क का भृमण, किया पौधरोपण

दतिया। प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अंकुर अभियान के तहत शुक्रवार को जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन ने किला चौक पार्क पहुंचकर पौधरोपण किया। आबकारी अधिकारी सुश्री जैन ने पार्क का भृमण कर समाजसेवी डॉ राजू त्यागी द्वारा संवारे गए पार्क की सराहना की। बता दें कि वर्षों से उजड़ा पड़ा किला चौक पार्क आज समाजसेवी डॉ राजू त्यागी की मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति की वजह से हरा भरा बन गया है। भृमण के दौरान आबकारी अधिकारी सुश्री जैन ने कहा कि पेड़ हमारे लिए बेहद जरूरी हैं। यह पौधों और पेड़ों की वजह से ही है कि हम इस ग्रह पर जीवित रहने में सक्षम हैं। पेड़ जीवन देने वाली ऑक्सीजन को बाहर निकाल देते हैं जिसके बिना मनुष्य या अन्य प्रजातियों के लिए जीवित रहना संभव नहीं होगा। हालांकि, यह एकमात्र कारण नहीं है कि पेड़ हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। उनके पास पर्यावरण के साथ-साथ जीवित प्राणियों के लिए बहुत कुछ है। ऑक्सीजन देने के अलावा, पेड़ पर्यावरण से विभिन्न हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव कम होता है। इस दौरान उन्होंने चीकू का पौधा लगाया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की।