राष्ट्रीय जनता दल पटना साहिब के तत्वधान में पटना नगर निगम ,सिटी अंचल कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन पटना

राष्ट्रीय जनता दल पटना साहिब के तत्वधान में पटना नगर निगम ,सिटी अंचल कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन
पटना
रिपोर्टः डीके पंडित
आज दिनांक 3 जुलाई 21 को राष्ट्रीय जनता दल पटना साहिब के तत्वधान में पटना नगर निगम ,सिटी अंचल कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन ,कूड़ा कचरा शुल्क निगम  द्वारा बसूले जाने के विरोध में किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व पार्षद श्री प्रदीप मेहता ने किया और उन्होंने कहा कि महापौर की अध्यक्षता में सशक्त स्थाई समिति ने कूड़ा कचरा का  जोशुल्क निर्धारण किया है वह बिल्कुल हि व्यवहारिक एवं अमानवीय है चुकी कोरोना महामारी के कारण जनता का रोजगार खत्म हो गया है लगभग डेढ़ सालों से सारे व्यवसाय गतिविधि बंद है सारे दुकानें बंद है सारे स्कूल बंद है लोग खाने खाने के लिए तरस रहे हैं ऐसी परिस्थिति में निगम के स्थाई समिति जनता पर कूड़ा कचरा का टैक्स लाद कर अपना अमानवीय चेहरा उजागर किया है जबकि जनता होल्डिंग टैक्स में जल कर ,मल कर ,शिक्षा कर ,कूड़ा कचरा कर एवं सभी तरह का कर जमा करती है इसके बाद भी निगम ने कूड़ा कचरा टैक्स अलग से लगाकर वसूलने का जो निर्णय लिया है राष्ट्रीय जनता दल एव सभी नेताओ इसका करा विरोध करता है और सभी नेताओ ने एक स्वर से सरकार से मांग करता है कि कूड़ा कचरा टैक्स जो अलग से जनता पर लादा गया है उसे अविलंब वापस लिया जाए और सभी नेताओं ने एक स्वर से जनता से अपील किया है कि कूड़ा कचरा का टैक्स जमा नहीं करें प्रदर्शन में प्रमुख नेता गन एवं कार्यकर्ता ने भाग लिए ।पूर्व पार्षद श्रीमती मुमताज जहां, पूर्व पार्षद श्री बलराम चौधरी ,पूर्व पार्षद श्री शिव मेहता पूर्व पार्षद मोहम्मद कुरेशी ,बस उद्दीन अहमद मोहम्मद ,जावेद श्री उमेश पंडित श्री रजनीश राय ,श्री राम बाबू मेहता ,श्री बबलू राम ,शमशाद अहमद ,श्री अजीत सिंह कुशवाहा ,श्री मुन्ना खान ,श्री सरवन मेहता ,श्रीमती शकुंतला प्रजापति ,नैयर आलम ,श्री राम जी यादव ,श्री राजेश रजक ,श्री कारू यादव ,मोहम्मद साजिद मोहम्मद साबिर अली इत्यादी।