राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला पदाधिकारी, सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ बैठक

राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला पदाधिकारी, सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ बैठक
 गया, 03 जुलाई 2021, 
रिपोर्टःडीके पंडित
गयाबिहार
राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला पदाधिकारी, सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए सभी जिला पदाधिकारियों एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इस जुलाई माह में पंचायत चुनाव से संबंधित पूरी तैयारी कर लें। उन्होंने जोर देकर कहा कि संबंधित पदाधिकारी पंचायत निर्वाचन के मोड में आ जाए तथा संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों की तैयारी निर्धारित तिथि तक अवश्य कर लें।
    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य रूप से संबंधित जिला को टैग किए गए स्थान से ईवीएम ससमय मंगाने का निर्देश दिया गया साथ ही ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया। बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार द्वारा निर्देश दिया गया कि ईवीएम क्लोज कंटेनर वाले वाहन द्वारा मंगाए जिसमें जीपीएस लगा हो। ईवीएम लाने तथा ट्रांसपोर्टेशन हेतु रूट मैप पूरी तरह तैयार करने का निर्देश दिया। ईवीएम को सुरक्षित रूप से जिला में रखने हेतु वेयरहाउस का चयन 7 जुलाई तक करने का सख्त निर्देश दिया गया। एफएलसी कराने हेतु स्थल भी चयन करने का निर्देश दिया गया।
   वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कम्युनिकेशन प्लान अच्छी तरह बनाने का निर्देश दिया गया, जिसमें जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर प्रविष्टि की गई हो। मतदान सामग्रियों का आकलन अच्छी तरह कर लेने तथा ससमय उपलब्ध कराने की व्यवस्था का निर्देश दिया गया।
   वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी गया सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि गया जिले के लिए ईवीएम ओडिशा राज्य के 22 जिलों से प्राप्त किया जाना है। उन्होंने जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ईवीएम लाने हेतु त्रुटिरहित पूरी व्यवस्था  ससमय कर ले।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।