रक्तदान करना पुण्य का कार्य होता है : आरके डेहरिया एडीजे

रक्तदान करना पुण्य का कार्य होता है : आरके डेहरिया एडीजे
----------------------------------------
समाजसेवी, अभिभाषक, व न्यायाधीशों ने किया रक्तदान
----------------------------------------
सेवढा। रक्तदान करने से इंसान में अलग सी खुशी होती है और ऐसा महसूस होता है कि हमारे रक्त से किसी अन्य व्यक्ति की जान बच जाएगी इसीलिए जीवन में रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य होता है उक्त बात सिविल न्यायालय सेवड़ा में रक्तदान शिविर के द्वारा विधिक सेवा समिति अध्यक्ष ए डीजे आरके डेहरिया ने कहा कार्यक्रम में शिविर का आयोजन शनिवार की सुबह करीब 11:00 बजे न्यायालय परिसर में किया गया जिसमें एडीजे चंद्रशेखर जयसवाल, जेएमएफसी न्यायधीश बृजेश सिंह, जेएमएफसी न्यायधीश आशीष शर्मा व जेएमएफसी न्यायधीश सुश्री अपूर्वा मिश्रा के सानिध्य में प्रारंभ किया गया रक्तदान शिविर में जेएमएफसी न्यायाधीश अपूर्वा मिश्रा के द्वारा आमजन को संबोधित किया गया जिसमें कहा गया कि कोरोनावायरस के  मुश्किल समय में अस्पताल में रक्त और प्लाज्मा की बहुत आवश्यकता पड़ रही है विशेष तौर पर गंभीर मरीजों के लिए इस समय प्लाज्मा डोनर की भारी किल्लत देखने को मिल रही है इसी किल्लत को दूर करने के लिए विधिक सेवा समिति के द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वंही जेएमएफसी बृजेश सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है हम रक्तदान करके दूसरों के प्राणों की रक्षा में सहयोग करते हैं इस पुनीत कार्य में न्यायालय को भी शामिल होने का अवसर मिला मुझे पूरा विश्वास है उत्साही समाजसेवियों तथा आम जनों के सहयोग से एक शेर को हम बड़ा ही अच्छा रूप देंगे वही जेएमएफसी न्यायधीश आशीष शर्मा के द्वारा कहा गया कि रक्तदान के परोपकार के समान कोई भी सत्कार नहीं है पूजा करने वाले हाथों से सेवा करने वाले हाथ चले भूखे होते हैं आज सेवड़ा के लोगों ने जो सेवा का भाव रक्तदान शिविर में दिखाया है वह संकट काल में सेवा करने वाले हजारों लोग प्रेरित होकर जुड़ जाएंगे इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लड डोनेशन टीम में डॉ नितिन रोहिरा वीरेंद्र विकास दिनेश चौबे की मुख्य भूमिका रही इस मौके पर सभी न्यायाधीशों ने ब्लड डोनेट किया इस मौके पर मुख्य रूप से संतोष शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सीपी शर्मा, वरिष्ठ अभिभाषक अखिलेश गुप्ता, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र पुरोहित, नरेश साहू, शिव कुमार श्रीवास्तव, हरिनारायण अहिरवार, रामकुमार कुशवाहा, केपी शर्मा, अटल बिहारी शर्मा, डॉ कपिल शर्मा, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र पाठक, डॉ सोनू शर्मा, विश्वनाथ विश्वर्या, लकी अप्पा मुख्य रूप से उपस्थित होकर रक्तदान किया गया।