डॉ रीता सिंह के निधन से जीबीएम कॉलेज शोक-संतप्त* *-प्रधानाचार्य प्रो अशरफ सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि।*

*डॉ रीता सिंह के निधन से जीबीएम कॉलेज शोक-संतप्त*

*-प्रधानाचार्य प्रो अशरफ सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि।*

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज के गृहविज्ञान विभाग में दिनांक 3 अगस्त 1996 से 20 नवंबर, 2002 तक कार्यरत प्राध्यापिका डॉ रीता सिंह के विगत सप्ताह दिनांक-26 जून को हुए निधन पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ ने हार्दिक शोक जताया है। उन्होंने कॉलेज फैक्लटीज के साथ स्वर्गीय डॉ सिंह के द्वारा वर्ष 1996 से लेकर 2002 तक कॉलेज के लिए किए गये कार्यों का विवरण साझा करते हुए कहा कि यह कॉलेज डॉ सिंह के शैक्षणिक योगदान के प्रति सदैव आभारी रहेगा। प्रधानाचार्य ने बतलाया कि डॉ सिंह जीबीएम में पदभार ग्रहण करने से पूर्व किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय, औरंगाबाद के गृहविज्ञान विभाग में कार्यरत थीं और वर्तमान में वे मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में डेप्यूटेशन पर कार्यरत थीं। विगत कुछ दिनों से वे किडनी प्रत्यारोपण के उपरांत अस्वस्थ चल रही थीं। उनके निधन से पूरा महाविद्यालय परिवार शोक-संतप्त है। डॉ सिंह के साथ गुजारे लम्हों को याद करते हुए प्रो उषा राय, प्रो अफ्शाँ सुरैया, प्रो किश्वर जहाँ बेगम, डॉ किरण बाला सहाय, डॉ नूतन कुमारी तथा डॉ निर्मला कुमारी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत आत्मा के प्रति डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ पूजा, डॉ जया चौधरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ नगमा शादाब, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ पूजा राय, डॉ बनिता कुमारी, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ प्यारे माँझी सहित समस्त शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने दिवंगत प्राध्यापिका के प्रति श्रद्धापूरित होकर भावसुमन अर्पित किए।