सिलेंडर फटने से पांच लोग घायल, सभी ग्वालियर रेफर

सिलेंडर फटने से पांच लोग घायल, सभी ग्वालियर रेफर
----------------------------------------
थरेट के ग्राम इगुई में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, सेवड़ा विधायक ली घटना की जनाकारी
----------------------------------------
दतिया। थरेट थाना क्षेत्र से 7 किलोमीटर दूर ग्राम इगुई में सिलेंडर फटने की घटना सामने आ रही है। जिसमे महिला, बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए है। घटना सुबह नो बजे की है। जब महिला आराधना लोधी अपने घर में खाना बना रही थी, तभी गैस सिलेंडर में गैस का रिसाब हो रहा था तभी अचानक आग पकड़ ली और फट गया। जिससे खाना बनाते समय महिला आराधना लोधी बुरी तरह घायल हो गई और पत्नी को बचाने आये पति भी झुलस गया। वही कमरे में खेल रही तीन साल की बच्ची भी झुलस गई है। घटना की जानकारी पर थरेट पुलिस मौके पर पहुची ओर घायलों को इंदरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहा से डॉक्टरों ने घायलों को दतिया रेफर कर दिया। दतिया से भी सभी घायलों को ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया। वही ग्राम ईगुई में गैस सिलेंडर फटने से चार लोग घायल होने पर विधायक घनश्याम सिंह ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी ली। सेंवढ़ा विधानसभा के ग्राम ईगुई में मंगलवार सुबह 8 बजे वीरेंद्र राजपूत के घर रसोई गैस सिलेंडर फटने से वीरेंद्र की पत्नी आराधना, दो बच्चियां व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को इन्दरगढ़ व दतिया में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ईगुई पहुंचे। उन्होंने वीरेंद्र राजपूत के घर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया तथा घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी चिकित्सकों से ली। साथ में कांग्रेस नेता केपी यादव,रामू गुर्जर उपस्थित रहे।