हमें अपने प्राचीन जल स्त्रोतों के संरक्षण पर ध्यान देना होगा - डॉ. मिश्रा

हमें अपने प्राचीन जल स्त्रोतों के संरक्षण पर ध्यान देना होगा - डॉ. मिश्रा
------------------------------------------------------
5 लाख 75 हजार की लागत के सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
---------------------------------------------------------
दतियाlमध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने 5 लाख 75 हजार रूपये की लागत से नव निर्मित झा समाज के सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार झा समाज के आर्थिक लोगो ने सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए सतत  प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों ने ऑक्सीजन के महत्व को समझा है। निःशुल्क ऑक्सीजन जो पेड़ पौधों से मिल रही है। इसके लिए पेड़ों के महत्व को समझना होगा। इसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे और इन पौधों के वृक्ष बनने पर संरक्षण एवं सवंधर्नन पर ध्यान देना होगा। उन्होंने उपस्थितजनों से कहा कि आज हम संकल्प लें कि एक पौधा लगाकर प्रकृति संस्कृति एवं अपनी सभ्यता से जुड़ने का प्रयास करें। गृह मंत्री ने कहा कि वृक्षों के साथ-साथ हमें अपने आस-पास के जल स्त्रोंतों के संरक्षण पर ध्यान देना होगा। जल स्त्रोतों के देखरेख न होने के कारण जल स्त्रोतों का जल स्तर नीचे चला गया है। आज आवश्यकता है कि हम अपने पुराने जल स्त्रोतों का जीर्णेद्धार एवं संवर्धन कर उनके जल संग्रहण की क्षमता बढ़ाये।
इस अवसर पर गृह मंत्री ने पौधे रोपण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार  गिन्नीराजा, कालीचरण कुशवाहा, राकेश झा, विपिन गोस्वामी, योगेश सक्सैना घनश्याम झा, कालीचरण झा, ज्वाला प्रसाद झा, रामकुकिशोर झा, श्रीमती माला लख्खा टिलवानी, गौरव पटैल, अतुल भूरे चौधरी, मुकेश यादव, आकाश भार्गव आदि उपस्थित थे।