कोरोना की तीसरी लहर को रोकने हेतु मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा - कलेक्टर

कोरोना की तीसरी लहर को रोकने हेतु मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा - कलेक्टर
--------------------------------------------------------
दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में ग्रुप के सदस्यों की महती भूमिका है। इसके लिए ग्रुप सदस्यगण विभिन्न माध्यमों से लोगों को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और हाथों को सेनेटाईज करने की समझाईश दें और प्रेरित भी करें।मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान ने सोमवार को वीसी के माध्यम से कोरोना की समीक्षा की। समीक्षा उपरांत एनआईसी दतिया के वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष में कलेक्टर ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि हमें कोरोना की तीसरी लहर को रोकने हेतु लोगों को सर्तक एवं सजग करने के साथ सावधानी वरतने की सलाह दें। इसके लिए हमें लोगों में सख्ती के साथ मास्क का उपयोग कराना होगा। मास्क का उपयोग न करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर अर्थ दण्ड़ की कार्यवाही की जायेगी।कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि जिले में संचालित रोको-टोको अभियान को और प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करना है। इस कार्य में भी सदस्यों का सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि दुकानदार उनके दुकानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को कोरोना से बचाव हेतु स्लोगन लिखी टी-शर्ट भी दें। जिससे ग्राहक भी स्लोगन पढ़कर कोरोना के प्रति सर्तक हो सके। इसी प्रकार प्रत्येक दुकान पर कोरोना की तीसरी लहर से बचने हेतु बैनर भी लगाये जाए। कलेक्टर सदस्यों से कहा कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोरोना के कारण अथवा अन्य कारणों से मृत्यु हो चुकी है। उन बच्चों को चिन्हित कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में भी सहयोग करें।कलेक्टर श्री कुमार ने सदस्यों के माध्यम से कहा कि लोगों को समझाईश देें कि भीड-भाड़ वाले बड़े आयोजन न करें। कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदाय किए जा रहे निःशुल्क खाद्यान वितरण में भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों का भी सहयोग लिया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने हेतु चिकित्सालयों में उपलब्ध संसाधन एवं स्वास्थ्य सेवाओं का भी निरीक्षण कर जानकारी हासिल कर सुझाव दे सकते है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु टीका ही संजीवनी है। अतः हमें लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करना है। जिससे कोरोना के जोखिम को कम किया जा सके।बैठक में अपर कलेक्टर  एके चाॅदिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कमल मौर्य, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी  अशोक सिंह चौहानहान सहित क्राइसिस मैनेजमेंट गु्रप के सदस्य डाॅ. रामजी खरे,  प्रशांत ढेंगुला, डाॅ. राजू त्यागी, श्रीमती रंजना भटनागर , सुश्री क्रांति राय,  रोहित श्रीवास्तव, अतुल भूरे चौधरी सहित समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।