पुलिस जवान एक पौधा लगाने का ले संकल्प - गृह मंत्री डॉ मिश्रा 29 वीं वटालियन में हुआ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

पुलिस जवान एक पौधा लगाने का ले संकल्प - गृह मंत्री डॉ मिश्रा  
29 वीं वटालियन में हुआ वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
------------------------------------------------------
दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि जड़, जंगल, जमीन एवं ज जवान को जोड़कर प्रत्येक जवान एक पौधा लगाने का संकल्प ले। गृह मंत्री 29वीं वटालियन एस.ए.एफ. दतिया के प्रागंण में वृहद पौध रोपण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने पौध रोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।
गृह मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना ने हमारे जीवन की जीवन पद्धति बदल दी है। जहां लोग अपनी प्रकृति, संस्कृति एवं अपनी सभ्यता को भूला है वहां कोरोना हावा हुआ है। इसका असर ग्रामीण क्षेत्रांं की अपेक्षा महानगरों एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि लोगों ने कोरोना काल में प्राणवायु ऑक्सीजन के महत्व को समझते हुए अब लोग वृक्षारोपण के प्रति तेजी के साथ बढ़ रहे है और पौधारोपण कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमें शुद्ध वायु ऑक्सीजन की कदर करना होगा। गृह मंत्री ने कहा कि नीम के वृक्ष को आदिकाल से हकीम के रूप में जाना जाता है जिसके उपयोग से कई बीमारियों का ईलाज होता है।  लेकिन हमने इसके महत्व को नहीं समझा। हमें वृक्षों के महत्व को समझने के साथ-साथ अन्य लोगों को इनके महत्व को बताना होगा। गृह मंत्री ने कहा कि पृथ्वी पर पैदा होने वाली वनस्पिती किसी न किसी रूप में औषधी के रूप में प्रयोग की जाती है लेकिन इसको पहचानना बहुत आवश्यक है। उन्हांने कहा कि लोग अपनी राशि के नाम पर भी पौधे लगाकर अपने जीवन में खुशहाली ला सकते है।कार्यक्रम के शुरू में 29वीं वटालियन के कामण्ड़ेट श्री मनोज श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि गृह मंत्री की मंशा के अनुरूप वटालियन के सभी जवान आज संकल्प लेते है कि एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेंगे। उन्होंने स्थानीय समस्याओं से भी अवगत कराया।  कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार  गिन्नीराजा, कालीचरण कुशवाहा, राकेश झा, विपिन गोस्वामी, योगेश सक्सैना घनश्याम झा, कालीचरण झा, ज्वाला प्रसाद झा, रामकुकिशोर झा, श्रीमती माला लख्खा टिलवानी, गौरव पटैल, अतुल भूरे चौधरी, मुकेश यादव, आकाश भार्गव उपसेनानी  देवेन्द्र सिंह सिरौलिया,  मनीष यादव, श्री कमल सिंह चंदेल आदि उपस्थित रहे।