जिलाधिकारी के आदेश का उड़ाया जा रहा है मजाक

जिलाधिकारी के आदेश का उड़ाया जा रहा है मजाक 
संवाददाता 
रिपोर्टः 

बिहार के जिला गया में  बेलागंज,थाना के क्षेत्र में जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बावजूद नगर प्रखंड के शादीपुर उर्दु मध्य विद्यालय स्कूल में बुधवार को को ज़ब हमारी टीम ने जायजा लिया तो देखा गया की । स्कूल में  शिक्षक की संख्या टोटल दस है  जो की उपस्थित मात्र 3 शिक्षक ही नजर आए और  शिक्षक बिना किसी सुचना के गायब पाए गया मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों में बच्चों का पठन पाठन बंद है।लेकिन,सरकारी निर्देश के आलोक में स्कूलों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।हाल ही में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया था कि सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।लेकिन,नगर प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय शादीपुर , शिक्षक-शिक्षिकाओं का दर्शन हुआ सिर्फ तीन शिक्षक ही उपस्थित पाए गए और नहीं स्कूलों को खुला पाया गया।उक्त स्कूलों में दिन के-12बजे तक  के उपस्थित नहीं रहने के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी दी गई है।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ आवश्यक कारवाई की बात कही है।