एटीएम से होने वाले लाभ के बारे में दी गई जानकारी

एटीएम से होने वाले लाभ के बारे में दी गई जानकारी

 रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 बाराचट्टी( गया )।स्थानीय प्रखंड के भलुआचट्टी स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर में आज संबंधित अधिकारियों के द्वारा एटीएम से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद बैंक अवर अधिकारी सुधांशु शेखर एवं मानस कुमार ने बताया कि अधिकांश ग्राहकों के पास एटीएम की सुविधा उपलब्ध है लेकिन उससे होने वाले लाभ की जानकारी से वंचित रह जाते हैं ।उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता एटीएम से महीने में दो बार ट्रांजैक्शन कर लेते हैं और किसी कारणवश उसकी मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को दो लाख तक राशि बैंक में दिए जाने का प्रावधान है ।इसके अलावे जरूरत के हिसाब से अपनी जरूरतों को भी पूरा कर सकते हैं। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक के अलावे मुखिया प्रतिनिधि जगदीश यादव समेत कई अन्य उपभोक्ता मौजूद थे।