तालाबों में गंबूजिया मछली डालकर की डेंगू निरोधक माह की शुरुआत

Mukesh Prajapati खनियाधाना :-1 जुलाई से डेंगू माह  की शुरुआत हो गई  इसी क्रम में शिवपुरी जिले को डेंगू मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए एल शर्मा व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ लालजू शाक्य  के दिशा निर्देशों के अनुसार शिवपुरी जिले के  खनियाधाना तहसील के ग्राम नदा वन में सरपंच  द्वारा तालाबों में गंबूजिया मछली डाली गई व ग्राम के लोगो को समझाइश दी गई कि डेंगू मुक्त गांव बनाने के लिए अपने अपने घरों में टूटे-फूटे बर्तन , टायर ,मटके, गमले कूलर घरों की छत आदि को समय-समय पर साफ करते रहें जिससे कि उसमें लार्वा  तो पैदा नहीं हो रहा है अगर इस तरह की स्थिति बनती है तो उसे नष्ट करें इस मौके पर 
जिला स्वास्थ्य समिति एवं फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड परियोजना के जिला समन्वयक दीपक जोहरी ने बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है और बुखार आने पर तुरंत खून की जांच कराएं व मलेरिया होने पर पूर्ण उपचार ले और   मच्छरदानी , कॉयल फास्ट कार्ड आदि का नियमित रूप से उपयोग करे  और डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचें एवं एंबेड टीम के द्वारा संपूर्ण गांव में घर-घर जाकर लारवा सर्वे व  विनिस्टीकरण किया गया और  लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया उक्त कार्यक्रम  में सरपंच आशा कार्यकर्ता एवं एंबेड टीम का विशेष योगदान रहा।