स्पांसरशिप योजना के तहत् कलेक्टर ने दो बालिकाओं को दी दो-दो हजार रूपये की सहायता राशि

स्पांसरशिप योजना के तहत् कलेक्टर ने दो बालिकाओं को दी दो-दो हजार रूपये की सहायता राशि
----------------------------------------
दतिया। समेकित बाल संरक्षण के तहत् संचालित स्पांसरशिप योजना के अंतर्गत कलेक्टर संजय कुमार ने दो बालिकाओं को दो-दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता बालिकाओं की मॉ श्रीमती इन्द्रा अहिरवार को प्रदाय की। कुमारी स्वाती अहिरवार एवं कु. काजल के पिता की गत वर्ष मृत्यु हो गई थी। परिवार में भरण-पोषण का कोई सहारा नहीं था। इसलिए श्रीमती इन्द्रा अहिरवार ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन देते हुए अपनी समस्या रखी। कलेक्टर ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल संरक्षण के तहत् संचालित स्पांसरशिप योजनाओं के तहत् उक्त बालिकाओं को दो-दो हजार रूपये सहायता राशि बालिकाओं की मॉ को प्रदाय की। इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द उपाध्याय ने बताया कि उक्त बालिकाआें के पिता की मृत्यु होने पर परिवार के भरण पोषण में दिक्कत आ रही थी। कठिनाई को देखते हुए योजना के तहत् दोनो बालिकाओं को दो-दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की गई है। जो 18 वर्ष की आयु होने तक प्रदाय की जायेगी।