सिविल लाइन पुलिस ने 24 घंटे भीतर सुदीप भार्गव हुई हत्या का मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पत्रकारों को दी जानकारी
--------------------------------------------------------
दतिया।सिविल लाइन पुलिस ने 24 घंटे भीतर सुदीप भार्गव हुई हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने पत्रकारों को जानकारी दी। घटना दिनाक को फरियादी संदीप भार्गव पुत्र स्वर्गीय गिरीश भार्गव उम्र 25 साल निवासी खदरावनी हाल बुंदेला कॉलोनी दतिया ने रिपोर्ट किया कि मेरा छोटा भाई सुदीप भार्गव व अन्य लोग सीता सागर झांसी बाईपास रोड पर फूल सिंह केवट के मकान के बाहर वाले कमरे में पार्टी खाना-पीना कर रहे थे तभी शिवा दुबे निवासी उनाओ रोड दतिया का आया और सुधीर भार्गव से किसी बात पर झगड़ा करने लगा तभी सुदीप ने शिवा दुबे को थप्पड़ मार दिया तो उस शिवा दुबे ने अपने साथी रवि स्वामी, सीताराम स्वामी, रिंकल राजा, परमार एवं बॉबी राजा परमार के साथ मिलकर मेरे भाई सुदीप भार्गव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 214/ 21 धारा 302 ,147, 148, 149 ,294 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर से हत्या का मुख्य आरोपी शिवा दुबे पुत्र वीरेंद्र हुए उम्र 17 साल निवासी ग्राम महुआ थाना धीरपुरा को सिरोल के हार से गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो शिवा दुबे ने बताया कि घटना दिनांक को सीता सागर बाईपास रोड पर फूल सिंह केवट के मकान में भैया दुबे ने दारू पार्टी का प्रोग्राम रखा था जिसमें मैं सुदीप भार्गव व अन्य लोग मौजूद थे दारू पीकर सुदीप भार्गव मुझसे बोला तुम्हारे परिवार का लड़का हमारी रिश्तेदारी को मोबाइल पर मैसेज करता है उसको समझाओ पियेखाये मैं मेरा सुदीप से विवाद हो गया और सुदीप ने मेरे को थप्पड़ मार दिया मुझे गुस्सा आ गया और मैंने अपने कमर में खुर्से हुए 315 बोर का कट्टा निकालकर सुदीप के चेहरे में गोली मारकर हत्या कर दी थी आरोपी शिवा दुवे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा बार राउंड को जप्त किया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक राकेश साहू,उनि. संजय सिंह भदोरिया ,उनि.विलियम मुंडा सारस ,आरक्षक भूपेंद्र सिंह राणा, आरक्षक हेमंत प्रजापति, आरक्षक संजेश यादव, आरक्षक सतीश कुमार, आरक्षक कमलदीप राय की अहम भूमिका रही।