कोई भी पात्र हितग्राही खाद्यान वितरण से वंचित न रहे - कलेक्टर

कोई भी पात्र हितग्राही खाद्यान वितरण से वंचित न रहे - कलेक्टर
-------------------------------------------------------
गूगल मीट के माध्यम से अधिकारियों को दिए निर्देश
------------------------------------------------------

दतिया |कलेक्टर संजय कुमार ने जिले में उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से जुलाई माह के खाद्यान वितरण की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खाद्यान वितरण शासन का प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। अतः यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र हितग्राही खाद्यान लेने से वंचित न रहे। साथ ही यह भी देखें की अपात्र व्यक्ति को लाभ न मिले।गूगल मीट के माध्यम से बताया गया कि जिल में लगभग 65 प्रतिशत खाद्यान का वितरण किया जा चुका है। जिसमें एक लाख 33 हजार 445 परिवारों में से 67 हजार 207 परिवारों को जुलाई माह का खाद्यान प्रदाय किया गया है।उचित मूल्य की दुकानों पर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने दूरभाष नम्बर अंकित होंगे कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकानवार समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर जिला कलेक्टर संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी एवं फूड ऑफीसर का नाम सहित पद  एवं मोबाईल नम्बर भी लिखे जाए। इसके साथ ही दुकान से खाद्यान वितरण की तिथि भी लिखी जाए जिससे उपभोक्ताओं को खाद्यान वितरण की जानकारी प्राप्त हो सके। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त नम्बरों पर शिकायत कर सकेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओ को खाद्यान वितरण के उपरांत मशीन से निकलने वाली पर्ची भी प्रदाय की जाए। उल्लेखनीय है कि जिले में 4 से 7 लुलाई तक एवं 8 से 11 जुलाई तक जुलाई माह का खाद्यान उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से उपभोक्ताओं को प्रदाय किया जायेगा। शेष बचे उपभोक्ता 12 से 15 जुलाई तक अपना खाद्यान ले सकेंगे।