मेंटेनेंस के चलते बिजली जाने पर उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान सुरक्षा निधि के चलते बिल में अतिरिक्त पैसे जोड़कर दे रहे हैं उपभोक्ताओं को 2,000 हजार से ₹5,000 तक उपभोक्ता परेशान

मेंटेनेंस के चलते बिजली जाने पर उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान सुरक्षा निधि के चलते बिल में अतिरिक्त पैसे जोड़कर दे रहे हैं उपभोक्ताओं को 2,000 हजार से ₹5,000 तक उपभोक्ता  परेशान 

एंकर ==दतिया जिले में विद्युत विभाग के 200 फीडर है जिनका मेंटेनेंस हर वर्ष वर्षा के पहले किया जाता है जिसमें बिजली की समस्या , बिजली जाने  पर उपभोक्ताओं को रहती है ।
वहीं उपभोक्ताओं ने यह शिकायत की है कि मेंटेनेंस के नाम पर बिजली की कटौती की जाती है जिससे हम लोगों को परेशानी होती है गर्मी का मौसम है बिजली 4 से 5 घंटे को जाती है जिससे हम लोगों को परेशानियां होती हैं एवं उपभोक्ताओं ने यह भी कहा कि  है इस महीने में किसी के दो हजार किसी के पास हजार सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली के बिल में ऐड करके आया है यह हम लोग कहां से भरेंगे।

 इस मामले को लेकर विद्युत महाप्रबंधक  सुधीर कुमार शर्मा से पत्रकारों ने चर्चा की तो उन्होंने बताया दतिया जिले में सभी तहसीलों को मिलाकर 200 फीडर है जिसका मेंटेनेंस सभी क्षेत्रों में क्षेत्र वाई क्षेत्र करते हैं जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो   बिजली हमें बंद करनी पड़ती है  मेंटेनेंस कराना अति आवश्यक है बर्षात का समय आने वाला है तारों के ऊपर जो पेड़ आ जाते हैं जिनसे बर्षात के मौसम में आंधी तूफान की वजह से कोई घटना घटित ना हो एवं बिजली से उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो इसलिए साल में हम लोग चिन्नत फीडरों पर पर मेंटेनेंस का कार्य करते हैं।

विद्युतमहा प्रबंधक ने यह भी बताया कि  उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है सुरक्षा नदी के बिल में पैसे बढ़ाकर आते हैं साल में खपत का 45 दिन की खपत की राशि का बराबर 3 महीने हम देते हैं क्या कुछ कहा विद्युत महाप्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने दतिया से रजनी लिटोरिया की खास रिपोर्ट