ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों ने फाइनेंसर चालक को पीट- पीटकर किया अधमरा विरोध करने पर भाई को भी बुरी तरह से की पिटाई

ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों ने फाइनेंसर चालक को पीट- पीटकर किया अधमरा

 विरोध करने पर भाई को भी बुरी तरह से की पिटाई

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

बाराचट्टी( गया)। जीटी रोड पर एक फाइनेंसर चालक को असामाजिक तत्वों ने पकड़कर बुरी तरह से पीट-पीटकर अधमरा कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है ।वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर उसके भाई द्वारा प्रतिरोध किए जाने पर उसे भी बुरी तरह पिटाई की गई है। घटना बीते सोमवार की देर शाम की है ।इस सिलसिले में स्थानीय बाराचट्टी थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि बाराचट्टी के गजरागढ़ मोहल्ले के रहने वाले साजिद आलम जीटी रोड पर मायापुर के महारानी पेट्रोल पंप के निकट फाइनेंसर ड्यूटी में चालक के रूप में तैनात था। इसी बीच बजरकर गांव के रहने वाले दबंग किस्म के 6-7 असामाजिक तत्वों ने गाड़ी के पास आकर पिस्टल सटा दिया और पिटाई करते हुए अपनी गाड़ी में बैठाने लगे। इसी बीच मौका पाकर साजिद भागने लगा और अपने भाई मजीद आलम को फोन कर बुलाया। असामाजिक तत्वों ने भाई मजीद को भी पकड़कर एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया और लोहे के रोड से प्रहार किया तथा हाथ में पिस्टल के साथ फोटो खिंचवाने को बोला। इस दौरान फोटो नहीं खिंचवाने पर जान से मारने की भी धमकी दी। इस घटना की सूचना पाते ही बाराचट्टी थाना की पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तब उसे छोड़ा गया ।इधर इस मामले में बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि पीड़ित के बयान पर सभी नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है तथा उन्हें गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि घटना के पीछे वर्चस्व को लेकर उत्पन्न विवाद के पश्चात घटित हुई है ।