नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु रवाना हुआ प्रचार वाहन।

नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु रवाना हुआ प्रचार वाहन।


दतिया/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकरण नई दिल्ली एवं मoप्रoराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन में 12 दिसम्बर 2020,को जिला मुख्यालय  एवं तहसील न्यायालय-सेवढ़ा, भाण्डेर में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है।इसके प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्रीमती सुनीता यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर न्यायालय प्रांगण से रवाना किया। 12 दिसंबर 2020 को होने वाली नेशनल लोक अदालत में लंबित राजीनामा, योग्य अपराधिक प्रकरण, लिखित प्रकाम्य अधिनियम के प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, अधिकरण के क्लेम प्रकरण,भरण पोषण, घरेलू हिंसा,परिवारिक मामले (तलाक को छोड़कर) अपराधिक सिविल राजीनामा, योग्य अपील, श्रम विद्युत प्रकरण, एवं समस्त दीवानी मामले रखे जा रहे हैं, नेशनल लोक अदालत में नगरपालिका के जल कर वसूली एवं संपत्तिकर वसूली के प्रकरण भी प्रीलिटिगेशन प्रकरण के रूप में रखे जाएंगे। इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश श्री ए.के.पाण्डेय, (सचिव) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री दिनेश कुमार खटीक,(अपर जिला न्यायाधीश) श्री विजय शर्मा. (अपर  जिला न्यायाधीश) श्री रविन्द्र शर्मा (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) श्री रोहित सिंह तथा जिला मुख्यालय पर पदस्थ अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेटगण आदि उपस्थित रहे। यह प्रचार वाहन विभिन्न वार्डों एवं बस्तियों में जाकर नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार माईक के माध्यम से करेगा।