बंटू बरनवाल के हत्या के विरोध में जन संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में एक शोक सभा का आयोजन

बंटू बरनवाल के हत्या के विरोध में जन संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में एक शोक सभा का आयोजन
पटना
रिपोर्टःडीके पंडित

9 जुलाई 21 को बंटू बरनवाल के हत्या के विरोध में जन संघर्ष मोर्चा के तत्वधान में एक शोक सभा का आयोजन प्रयाग नगर कोरी टोला में किया गया जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के महासचिव उमेश पंडित तथा संचालन मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष देव रतन प्रसाद ने किया शोक सभा के माध्यम से सरकार से मांग किया गया कि मृतक बंटू कुमार के परिवार को 1000000 का मुआवजा उसकी विधवा  को सरकारी नौकरी तथा अपराधी को फास्टट्रैक में मुकदमा चलाकर सजा दे। कार्यक्रम में मोर्चा के संरक्षक गिरजा प्रसाद ,अध्यक्ष पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता, पूर्व अध्यक्ष देव रतन प्रसाद, उपाध्यक्ष शकुंतला प्रजापति ,बासुदेव पंकज ,अरुण स्वर्णकार ,नय्यर कमाल ,विजय साहू ,छोटू कुमार ,रंजीत मेहता ,रंगकर्मी अजय वर्मा ,राजेश दास इत्यादि लोग शामिल थे। संरक्षक गिरजा शंकर प्रसाद जी ने कहा कि व्यावसायिक वर्ग आज सुरक्षित नहीं है सरकार को चेतना होगा। अध्यक्ष प्रदीप मेहता ने कहा कि नीतीश सरकार में हत्या लूट बलात्कार की घटना में बढ़ोतरी हुई है हर तरफ लोग असुरक्षित हैं। मोर्चा के महासचिव उमेश पंडित ने कहा कि वर्तमान सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है महिलाएं व्यवसाई वर्ग ,युवा वर्ग ,हर व्यक्ति में भय है ,और सरकार और उसके प्रशासन सिर्फ नाजायज तरह से दारू बेचवाकर कूपन और जुआ खेल वाकर , अपराधियों को मन बढ़ाने में महारत हासिल कर रही है। पूर्व अध्यक्ष देव रतन प्रसाद ने कहा कि बंटू कुमार एक व्यवसायिक और गरीब परिवार की लड़का था उसके परिवार में कमाने वाला अब कोई नहीं रहा अतः सरकार उसके विधवा को सरकारी नौकरी 1000000 रूपया तथा अपराधी को सजा देने का काम करें ,अन्यथा बाध्य होकर मोर्चा आंदोलन करेगी।