कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,शहर में हवाई फायर करने वाले 11आरोपी हथियारों सहित के गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,शहर में हवाई फायर करने वाले 11आरोपी  हथियारों सहित के गिरफ्तार
---------------------------------------------------------
दतिया।कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,शहर में हवाई फायर करने वाले 11आरोपी  हथियारों सहित के गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्या एवं  एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में दतिया शहर में अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु कोतवाली पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया गया इसमें दतिया शहर के अंदर हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों को चिन्हित कर मुखबिर सूचना पर दतिया शहर के विभिन्न स्थानों से प्रथक -प्रथक पुलिस टीम बना हथियारों सहित 11 बदमाशों को गिरफ्त में लिया गया।इनकी हुई गिरफ्तारी 
सीता सागर के पास से आरोपी अंशुल पुत्र सत्य प्रकाश यादव राजा पुत्र हिम्मत सिंह यादव निवासी गोदन को एक 315 बोर अधिया तथा तीन जिंदा कारतूस सहित पकड़ा गया आरोपी रोहित पुत्र राम नारायण यादव उम्र 30 साल निवासी भटियारा मोहल्ला बड़ी बड़ी मातन का पहरा को लाला के ताल से अवैध 315 बोर अधिया बंदूक तथा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया आरोपी रविंद्र उर्फ रब्बू यादव पुत्र रामप्रसाद ऑफ गुल्ली यादव सुरेंद्र सुटली पुत्र गुल्ली यादव निवासी गण महाराजपुरा को थाना सिविल लाइन 315 बोर दिया बंधु तो जिंदा का राउंड सहित डालडा फैक्ट्री के पीछे से पकड़ा गया आरोपी विवेक और विक्की पुत्र रामबाबू यादव निवासी पटना पूरा को लाला के ताल से एक धारदार छुरा व जिंदा राउंड सहित पकड़ा गया आरोपी विजय कुशवाह पुत्र लखन कुशवाहा एवं मोनू पुत्र मनोज यादव निवासी गल्ला मंडी के पीछे दतिया को करण सागर के सामने छात्रावास के पीछे नया सागर  से एक 315 बोर देसी कट्टा व तीन जिंदा राउंड, एक अपाचे मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया । आरोपी विपिन पुत्र नरेंद्र यादव ,सहदेव पुत्र कमल यादव निवासी बागुर्दन थाना दुरसड  को एक 315 बोर देसी कट्टा दो जिंदा राउंड सहित चुनगर फाटक बाहर भैरव जी के मंदिर से पकड़ा गया । आरोपी जितेंद्र करी पुत्र भगवान सिंह यादव निवासी ग्राम माधवपुर थाना भांडेर जिला दतिया को गामा पहलवान अखाड़ा के पास से एक 315 बोर कट्टा मैं जिंदा राउंड सहित पकड़ा इनके विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 330,331, 332 ,333 ,334 ,335 336/21 धारा 25 (1-a)आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।आरोपी रोहित यादव निवासी सेजरिया वाली गली भटियारा मोहल्ला मातन का पहरा  के विरुद्ध दतिया कोतवाली में मारपीट लड़ाई -झगड़े अवैध हथियार रखने  के 5 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है । आरोपी अंशुल यादव, राजा यादव निवासी गोधन के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने लड़ाई झगड़ा करने अवैध हथियार रखने , हत्या के प्रयास सहित 02अपराध कोतवाली,गोदन  में दर्ज हैं । आरोपी विजय कुशवाह ,मोनू यादव के विरुद्ध लड़ाई झगड़ा मारपीट करने के दो-दो अपराध थाना कोतवाली में पूर्व से पंजीबद्ध है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों से मशरूका हुआ बरामद,तीन 315 बोर की देशी अधिया बंदूक ,तीन  315 बोर के कट्टे ,13 जिंदा कारतूस एक छुरा,एक अपाचे मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार। उक्त कार्यवाही में टीआई रविंद्र शर्मा एसआई N. L शाक्य , हिम्मत सिंह भदोरिया एएसआई महेश श्रीवास्तव ,सियाराम शाक्य ,प्रधान आरक्षक शिवगोविंद ,विनोद तिवारी,अनुरोध पावन ,शिवकुमार राजावत, मनोज तिवारी ,चंदन यादव, आर.गजेंद्र राजावत, रविंद्र यादव ,पुष्पेंद्र यादव दिलीप प्रधान , आरक्षक पुष्पेन्द्र,जसवंत यादव ,राघवेंद्र सिंह गुर्जर, राहुल बौद्ध ,लवकेश साहू ,आरक्षक यज्ञ नारायण शर्मा की अहम भूमिका रही।