गृह मंत्री ने दतिया में बच्चों के 20 विस्तरीय कोविड वार्ड का किया शुभारंभ

गृह मंत्री ने दतिया में बच्चों के 20 विस्तरीय कोविड वार्ड का किया शुभारंभ
---------------------------------------------------------
दतिया |मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना से पीडि़त बच्चों के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय के नवीन भवन में नवनर्मित शिशु रोग कोविड-19 पीडियाट्रिक नवजात शिशु इंटेंकेयर यूनिट पीआसीयू एण्ड एनआईसीयू शिशु कोविड वार्ड का आज शुभारंभ किया।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने वार्ड का शुभारंभ उपरांत वार्ड का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मेडीकल कालेज दतिया के डीन डॉ. राजेश गौर ने बताया कि इस वार्ड में बच्चों लिए 20 विस्तरों की व्यवस्था की गई इसमें वेंटीलेटर, मल्टीपेड के साथ ही 24 घंटे चिकित्सकों एवं नर्सिग स्टॉफ की व्यवस्था की गई है। वार्ड में ऑक्सीजन मास्क, वेंटीलेटर आदि उपकरणों की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक विस्तर पर पाईप द्वारा लिक्विड ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है।दो अत्याधुनिक मशीनों का किया लोकार्पण,गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जिला चिकित्सालय के नवीन भवन में स्तन कैंसर जांच हेतु मैमोग्राफी मशीन एवं लंग्स इन्फेक्शन मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय को 1 करोड़ 25 लाख की लागत की स्टाल हुई अत्याधुनिक मैमोग्राफी मशीन के माध्यम से छाती कैंसर की जांच आसानी से हो सकेगी। इसका लाभ जिले की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्पाईडोमीटर एण्ड़ बॉडी प्लेथिस्मोग्राफी (फेफड़ों की जांच करने की मशीन) से भी लोगों को सांस, दमा आदि बीमारियों की जांच एवं उपचार में काफी उपयोग साबित होगी। इसका भी लाभ लोगों को मिलेगा। इस दौरान दतिया मेडीकल कॉलेज सहायक प्राध्यापक डॉ. एसएस चंदानी ने बताया कि मैमोग्राफी मशीन के लग जाने से महिलाआंे में ब्रेस्ट कैंसर एवं गठाानों की जांच आसानी से हो सकेगी। जिससे मरीजों का त्वरित एवं समय पर सही उपचार किया जा सकेगा।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधाायक डॉ. आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक  प्रदीप अग्रवाल  गिन्नी राजा, सनत पुजारी, विपिन गोस्वामी, प्रशांत ढेंगुला, पंकज गुप्ता, बलवीर कुशवाहा, बलदेव राज बल्लू, अतुल भूरे चौधरी, आकाश भागर्व,मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरबी कुरेले, सिविल सर्जन डॉ. केसी राठौर, डॉ. प्रदीप उपाध्याय, डॉ. पुनीत अग्रवाल, डॉ. मनीष अजमेरिया, डॉ. राजेश गुप्ता आदि चिकित्सगण उपस्थित थे।