जिस परिवार, समाज एवं देश में नारी का सम्मान होता है वहां संस्कृति का उत्थान होता है - गृह मंत्री

जिस परिवार, समाज एवं देश में नारी का सम्मान होता है वहां संस्कृति का उत्थान होता है - गृह मंत्री
-------------------------------------------------------
कन्यादान योजना के तहत् 101 कन्याओं को दी 51 लाख 51 हजार की राशि
---------------------------------------------------------
दतिया |गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस परिवार, समाज एवं देश में नारी का सम्मान होता है। उस समाज एवं देश की संस्कृति का उत्थान होता है। प्रदेश में शासकीय आयोजनों की शुरूआत कन्या पूजन से की जा रही है।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शनिवार को वृन्दावन धाम में जनपद पंचायत दतिया द्वारा भवन एवं संनिर्माण एवं अन्य कर्मकार मंडल की कन्यादान योजना के तहत् 101 कन्याओं को विवाह सहायता के रूप में कुल 51 लाख 51 हजार रूपये की राशि वितरण समारोह को संबोघित कर रहे है। उन्होंने कहा कि कन्यादान योजना के तहत् कन्याओं को सहायता प्रदाय कर हमनें कोई एहसान नहीं किया है बल्कि सरकार ने अपना फर्ज निभाया है।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार बनने के तत्काल बाद राज्य सरकार ने महिलाओं एवं कन्याओं के हित में कन्यादान योजना शुरू करने का नर्णय लिया। सरकार ने जन्म लेते ही बालिका परिवार पर बोझ न बने इसके लिए लाड़ली लक्ष्मी जैसी अनूठी योजना शुरू की। इस योजना की सफलता को देखते हुए देश के कई राज्यों द्वारा भी अपनाया गया।गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कन्यादान योजना के तहत् 101 कन्याओं की शादी हेतु प्रत्येक कन्या को 51 हजार रूपये की राशि के रूप में कुल 51 लाख 51 हजार रूपये की राशि का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि  सरकार ने महिलाओं एवं बालिकाओं के हित में निर्णय लेकर प्रदेश में अनूठे नवाचार भी किए है। इन नवाचारों का अन्य राज्यों द्वारा भी आत्मसात किया गया है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने नगर निकायों, पंचायतों में महिलाओं के लिए कुल पदों पर 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। इसी का परिणाम है कि जिला पंचायत दतिया का अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित हुए। गृह मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी महिलाओं को 50 प्रतिशत एवं पुलिस में भी आरक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार महिलाओं एवं बेटियों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेने वाली ऐतिहासिक सरकारें रही है। इन निर्णयों को पूरा करने का कार्य भी सरकारों ने किया है।कार्यक्रम में श्रीमती रजनी प्रजापति, श्रीमती रीता यादव, श्रीमती माला टिलवानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के शुरू में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज दुबे ने कन्यादान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि कन्याओं की शादियों के 1300 प्रकरण चिन्हित किए गए है। जिसमें प्रथम चरण में 101 प्रकरणों में आज प्रत्येक प्रकरण में 51 हजार रूपये की सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदाय की जा रही है। गृहमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन से किया।
 इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक  प्रदीप अग्रवाल,  कमलू चौबे, योगेश सक्सैना, विपिन गोस्वामी, गिन्नी राजा परमार, प्रशांत ढेंगुला, विनय यादव, श्रीमती रंजना भटनागर, श्रीमती ऊषा शुक्ला, सुनील तिवारी, अतुल भूरे चौधरी, प्रवीण पाठक, मुकेश यादव, बलदेवराज बल्लू, गोविन्द ज्ञानानी, आकाश भार्गव, अपर कलेक्टर  एके चॉदिल, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे।