डोभी की 70 साल की महिला के पेट में रहे 14 किलो का ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन

डोभी की 70 साल की महिला के पेट में रहे 14 किलो का ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन 

गया। डीएम कोठी के पास प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जेपी सिंह जर्नल लेप्रोस्कोपी सर्जन की टीम ने 70 साल की एक महिला के पेट में रहे 14 किग्रा के ट्यूमर का सफल ऑपेरशन किया है। महिला गया जिले के मुरियल (डोभी) की रहने वाली है। जिसके पेट से सफलतापूर्वक 14 किलो का ट्यूमर ऑपरेशन कर निकाला गया है। मरीज 2 साल से पेट फुलने एवं दर्द से ग्रसित थी। इस मरीज को प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर जेपी सिंह के द्वारा जांच पड़ताल के बाद उन्होंने बताया कि मरीज के पेट में बहुत बड़ा ट्यूमर है। मरीज के परिजन से बात कर के ऑपरेशन की तैयारी की गई। डॉ जेपी सिंह एवं उनकी टीम में शामिल अशोक कुमार, गुड़िया कुमारी, सौरभ कुमार, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार एवं नीरज कुमार के द्वारा सफलतापूर्वक 14 किलो का ट्यूमर निकाला गया। चिकित्सक ने बताया ऑपरेशन के बाद मरीज बिल्कुल ठीक है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कई बड़े ऑपरेशन हॉस्पिटल में पहले भी हो चुके हैं, लेकिन इतना बड़ा ट्यूमर पहली बार निकाला गया। उन्होंने बताया कि इस हॉस्पिटल से सभी लोगों का सहयोग सराहनीय है।