बोधिसत्व बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती सम्मान समारोह में डि आई सी सी आई फांउडेशन अनिल कुमार प्रसाद को प्रशस्ति पत्र सम्मानित ।

बोधिसत्व बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती सम्मान समारोह में  डि आई सी सी आई फांउडेशन अनिल कुमार प्रसाद को प्रशस्ति पत्र सम्मानित ।

रिर्पोटः डिके पंडित
गया बिहार

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति और जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के द्वारा बोधिसत्व बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती सम्मान समारोह बोधगया के  सुजाता होटल में आयोvजन किया गया इस आयोजन में बहुजन समाज के साथ मानव समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया गया इस समारोह में उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड के सदस्यगण भाग लिया मुख्य अतिथि श्री सतीश कुमार सोनकर उत्तर प्रदेश डॉक्टर शेर बहादुर गौतम जौनपुर उत्तर प्रदेश बुद्ध मित्र श्री मुसाफिर जी सारनाथ डॉ प्रमोद कुमार मगध यूनिवर्सिटी डॉक्टर पिंटू कुमार मगध यूनिवर्सिटी डॉ विपिन नलिन मगध यूनिवर्सिटी राजेश कुमार जहानाबाद गायत्री कुमारी सुरभि कुमारी अन्य गणमान्य लोगउपस्थित है इस समारोह में गया के समाजसेवी अनिल कुमार प्रसाद जो सामाजिक दायित्व के साथ हर बहुजन समाज को आर्थिक मजबूत बनाने के लिए अपने सामाजिक रोजगार को फिर से चालू करना अपने हाथ और समाज की उन्नति होगा जाति विशेष व्यवसाय को छोड़कर हम आर्थिक उन्नति नहीं कर सकते अगर समाज जूते बनाना छोड़ दिए हैं तो इस जाति के लोग आर्थिक कमजोर हो गया बुनकर समाज अपना पुराना व्यवसाय कपड़ा उद्योग को छोड़कर कभी उन्नति नहीं कर सकते रजक समाज अगर अपने व्यवसाय को छोड़कर वह भी आर्थिक मजबूती नहीं कर सकते इसके अलावा भी हमारे समाज में बहुत सारे लोग गरीबी रेखा से नीचे आर्थिक तंगी के कारण दैनिक स्थिति ठीक नहीं है अनिल कुमार प्रसाद जी अपने जीवन में सामाजिकता को सदैव सर्वोपरि रखा है हम अपने बलबूते पर समाज के मुख्य बातें जो हैं बोधगया से बाराचट्टी विद्युतीकरण हमने 200 4में करवाया था इस समय बेलागंज उन्हें बंद पड़े नलकूप को भी चालू करवाया था बोधगया उत्सव मनाने हेतु समकालीन मंत्री जी अभिनेता विनोद खन्ना जी से मिलकर चालू करवाया था जिससे पर्यटक बोधगया में आकर्षित हो अभी चनपटिया जो बेतिया जिला में है कपड़ा उद्योग का हब बनने जा रहा है ठीक इसी तरह बोधगया रामपुर गांव को भी मेरे प्रयास से हैं यहां वस्त्र उद्योग की शुरुआती की गई है इसकी प्रेरणा हमें नवादा के खंडवा से प्राप्त हुआ जहां ग्राम खादी उद्योग की स्थापना कर माननीय श्री गिर्राज जी द्वारा आदर्श गांव घोषित कर वहां सिलाई कढ़ाई एवं धागे की उत्पादन किया जा रहा था हम हम चाहते हैं कि रामपुर जो हस्तकला उद्योग में बिहार का तीसरा जिला आता है पहला स्टार्टअप में मधुबनी जिला दूसरे पटना में एलईडी बल्ब और तीसरा बोधगया हथकरघा उद्योग माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के स्टार्टअप जोन में रखा गया है इस उद्योग को चालू होते ही अभी तक 4 मार्च से 15 लोग का एक शुरू हो गया है और दूसरी चालू है इस प्रशिक्षण लेकर लोग अपने घर में लघु उद्योग अपनाकर  स्वरोजगार चालू कर सकते हैं इसको यह आंदोलन रूप में दिया जाएगा ताकि भीमराव अंबेडकर जी सपना पूरा किया जा सके इस कार्य को देखते हुए इस संस्था ने हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विभूषण रत्न से सम्मानित कर हमें गौरवान्वित किया है मैं सदा आभारी हूं