मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े द्वारा आज कुल 23 मामलों की सुनवाई

मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े द्वारा आज कुल 23 मामलों की सुनवाई

 गया, 13 जुलाई, 2021, 
रिपोर्टःडीके 
गयाबिहार
लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 प्रथम अपीलीय एवं पुनरीक्षण प्राधिकार आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री मयंक वरवड़े द्वारा आज कुल 23 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें 15 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।* 
             अपीलार्थी जयपाल नारायण, गया द्वारा रैयती/नगर निगम की भूमि मापी कराने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी। आयुक्त, मगध प्रमंडल द्वारा अंचलाधिकारी, नगर को प्रश्नगत भूमि की मापी कराकर मापी प्रतिवेदन नगर आयुक्त, गया नगर निगम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
              अपीलार्थी दिलीप कुमार, गया द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा के संबंध में वाद दायर किया गया था, जिसमे आयुक्त ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गजट प्रकाशन में भूमि गैरमजरूआ पाया गया, जिसके कारण आवेदक को अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं देने की बात बताई गई।
              अपीलार्थी नेहा कुमारी, गया द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ नही दिए जाने के संबंध में शिकायत किया गया था, जिसमे आयुक्त ने परीक्षा नियंत्रक, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि के भुगतान नियमानुसार प्रमाण पत्र सत्यापन करते हुए जल्द करने का निर्देश दिया गया।