कलेक्टर ने 20 दिन में असहाय महिला की करोड़ों की जमीन जांच करवा कर दिलाई वापस।

कलेक्टर ने 20 दिन में असहाय महिला की करोड़ों की जमीन जांच करवा कर दिलाई वापस।

 तहसील इंदरगढ़ के अंतर्गत ग्राम बर्गाएं जिला दतिया मेवा देवी पत्नी श्री प्रेम नारायण श्रीवास्तव आपको बता दें की मेवा देवी के परिवार में और कोई नहीं है नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा असहाय महिला मेवा देवी कि बगैर जानकारी के फर्जी हस्ताक्षर करके महिला की 23 बीघा जमीन जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है और 12 बोर की बंदूक फर्जी तरीके से अपने नाम राजस्व विभाग अभिलेख मैं दर्ज करा ली थी जिसकी शिकायत मेवा देवी ने दतिया कलेक्टर संजय कुमार को जनसुनवाई में की थी जिसमें कलेक्टर संजय कुमार ने अपनी निगरानी में जांच पड़ताल करवा कर वृद्ध विधवा असहाय निसंतान महिला जिसकी योजनाव्रत नियत से फर्जी हस्ताक्षर कर षड्यंत्र कर अपने नाम करा ली इंदरगढ़ आर आई पटवारी को निलंबन की कार्यवाही करते हुए अशहाय विधवा महिला की जमीन दिलवाई जिसके लिए आज महिला कुछ लोगों के साथ आकर कलेक्टर संजय कुमार का धन्यवाद करने जिला कलेक्ट्रेट  पहुंची।

मीडिया को बताते हुए महिला ने बताया कि कलेक्टर महोदय ने 20 से 25 दिन में हमारी जमीन जो फर्जी तरीके से किसी और ने अपने नाम करा ली थी उन से छुड़ाकर हमें वापस कर दी।

इस मामले को लेकर जब पत्रकारों ने कलेक्टर से चर्चा की तो कलेक्टर ने बताया जन सुनवाई के दौरान महिला ने एक आवेदन दिया था जिसकी जांच पड़ताल करा कर एक माह के अंदर उसकी जमीन उस महिला को लौटा दी गई एवं आर आई पटवारी के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

और क्या कुछ कहा कलेक्टर संजय कुमार ने देखिए दतिया से रजनी लिटोरिया की खास