एस एस बी. के हत्थे चढ़ा वांछित सब जोनल कमांडर नक्सली

एस एस बी. के हत्थे चढ़ा वांछित सब जोनल कमांडर नक्सली


गया। 29 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सी समवाय कोंच को गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी की
औरंगाबाद का कुख्यात नकसली सब जोनल कमांडर अनिल यादव उर्फ छोटा संदीप उर्फ मन्टू
यादव उर्फ पंकज ग्राम सिमरहुआ थाना बंधेया(औरंगाबाद) में आया हुआ हैं। गुप्त सुचना के
आधार पर टीम का गठन किया गया एव औरंगाबाद पुलिस की मदद से ग्राम सिमरहुआ में
त्वरित छापेमारी की करवाई की गई । औरंगाबाद स्थानीय पुलिस की टीम के दुवारा वांछित
नक्सली सब जोनल कमांडर अनिल यादव उर्फ छोटा संदीप उर्फ मन्टू यादव उर्फ पंकज, ग्राम
सिमरहुआ को समय 0330 बजे उक्त सब जोनल कमांडर को अपने निजी घर से पकड़ा गया । उससे पूछताछ के क्रम में एव निशानदेही पर देशी 315 बोर बन्दुक,04 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 7.62 MM SLR का 03 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया ।पकड़े गए वांछित नक्सली सब जोनल कमांडर अनिल यादव उर्फ
छोटा संदीप उर्फ मन्टू यादव उर्फ पंकज ग्राम सिमरहुआ थाना बंधेया(औरंगाबाद) से पूछताछ हेतु समवाय मुख्यालय कोंच लाया गया तथा पूछताछ प्रारंभ किया गयापूछताछ में एस एस बी
टीम के अलावे गया पुलिस, औरंगाबाद पुलिस, STF, CRPF, COBRA, IB एव MI की टीम
संयुक्त रूप से शामिल हुई तथा पूछताछ की गई । उक्त नक्सली हथियार के बल पर नक्सली
गतिविधियों, लेवी वसूल करने, नकसली परचा चिपकाने, विकाश एव निर्माण कार्य में बाधा
पहुचाने एव इससे सम्बंधित लोगो को डराने धमकाने व पोकलेन मशीन जलाना आदि नक्सली
वारदातों को, औरंगाबाद एव गया जिले के क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
पूछताछ के दोरान उसने कई नामो के खुलासे किये हैं जो विभिन्न वारदातों को अंजाम
दे रहे है उनके खिलाफ आगे कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही में संयुक्त रूप से SSB एव औरंगाबाद पुलिस शामिल रही एव गया पुलिस का सहयोग लिया गया । इस ऑपरेशन में डिप्टी कमांडेंट राम कुमार एव कंपनी कमांडर निरीक्षक राजीव रंजन तिवारी एव टीम COB
कोंच ने एहम भूमिका निभाई | इस विषय की जानकारी 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के
कार्यवाहक कमान्डेंट लोकेश कुमार सिंह ने दिया।पकड़ा गया नक्सली अनिल यादव
गया तथा औरंगाबाद जिले में कई वर्षों से सक्रीय था। अनिल यादव की ग्रिफ्तरी को सुरक्षा बल
एक बड़ी कामयाबी के तोर पर देख रही हैं तथा आम लोगो के बिच सुरक्षा की भावना दिख रही है।