किशोरियों को वीडियो शो के माध्यम से रोजगार व उद्यमिता के लिए किया गया प्रेरित

किशोरियों को वीडियो शो के माध्यम से रोजगार व उद्यमिता के लिए किया गया प्रेरित

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 बाराचट्टी( गया )।विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सेव द चिल्ड्रन के द्वारा संचालित परियोजना सशक्त किशोरी के अंतर्गत मोहनपुर प्रखंड के चार पंचायत बुमुआर, सिन्दुआर, धरहरा एवं बगुला में किशोरियों के बीच वीडियो शो के माध्यम से युवाओं में रोजगार, अच्छे काम और उधमिता के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही युवाओं के बीच व्यवसायिक प्रशिक्षण, रोजगार एवं सरकारी योजनाओं से लाभ से संबंधित पर्चा का वितरण किया गया ।इससे संबंधित किशोरियों के द्वारा अलग-अलग जगहों पर दीवार लेखन का कार्य किया गया। व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर जो किशोरी देश के विभिन्न शहरों में कार्यरत हैं उनके माता-पिता एवं किशोरी से कार्य के अनुभव का वीडियो ग्राफी किया गया ,जो भविष्य में दूसरे किशोरियों को कार्य के लिए प्रेरित करेगी।  इस कार्यक्रम में लगभग 120 किशोरियों ने भाग लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश, राजेंद्र, चंदेश्वर ,उपेंद्र ,मुनि, गीता, सरिता एवं सविता आदि कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग किया।